महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के नेता और सामना अखबार के संपादक संजय राउत को लीगल नोटिस भेजा है. उन्होंने एक लेख को लेकर नोटिस भेजा है, जिसमें कथित रूप से उनपर लोकसभा चुनाव के दौरान तमाम निर्वाचन क्षेत्रों में पैसे बांटे जाने का दावा किया गया है. संजय राउत ने लीगल नोटिस को अपने एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है.
50 खोके एकदम ओके।
इसे कहते है ऊलटा चोर कोतवाल को डाटे।
गैरसंविधानिक मुख्यमंत्री श्रीमान शिंदे ने हमे एक legal notice भेजी है.very intresting and one of the funny political document.
अब आयेगा मजा!!
जय महाराष्ट्र!
@mieknathshinde
@AUThackeray
@ECISVEEP pic.twitter.com/9CkFigfith
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 29, 2024
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
वहीं संजय राउत ने इस लीगल नोटिस को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- ’50 खोके एकदम ओके। इसे कहते है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। गैरसंविधानिक मुख्यमंत्री श्रीमान शिंदे ने हमे एक लीगल भेजी है।very intresting and one of the funny political document.अब आयेगा मजा!जय महाराष्ट्र!
शिंदे ने दी सबूत पेश करने की चुनौती
नोटिस में आरोप लगाया गया है कि राउत ने खुद और अपने “तथाकथित नेता उद्धव बालासाहेब ठाकरे” के लिए नाम, प्रसिद्धि और राजनीतिक लाभ पाने के इरादे से मानहानि जैसे लेख प्रकाशित किए हैं. शिंदे ने दोहराया कि उन्होंने कभी भी कोई पैसा खर्च नहीं किया है या जैसा का राउत ने आरोप लगाया ना ही निर्वाचन क्षेत्र में पैसे बांटे हैं. नोटिस में शिंदे ने राउत को अपने दावे के लिए सबूत पेश करने की भी चुनौती दी है.
‘शिंदे की छवि को धूमिल करने की कोशिश’
नोटिस में कहा गया है कि राउत के मानहानिकारक समाचार लेख के साथ, उन्होंने बड़े पैमाने पर जनता की नजर में शिंदे की छवि को धूमिल करने की कोशिश की है. नोटिस में कहा गया है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ में राउत के निहित राजनीतिक और स्वार्थी हित के लिए शिंदे को बदनाम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.