दिल्ली-एनसीआर में एक तरफ जहां भीषण गर्मी पड़ रही है और हीटवेव के कारण लोगों की मौत हो रही है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पानी की किल्लतों का सामना कर रहा है। दरअसल पानी की मारामारी दिल्ली में इन दिनों देखने को मिल रही है। पानी का टैंकर देखते ही लोगों द्वारा लूटपाट मच जा रही है। सभी चाहते हैं कि उन्हें सबसे पहले पानी मिले। घंटों तक इंताजर करने के बाद लोगों को पानी मिल रहा है। लोगों का कहना है कि पहले टैंकर दो बार आता था तो पानी की कमी नहीं होती थी। लेकिन गर्मी बढ़ते ही जलबोर्ड ने टैंकर कम भेजने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली बोर्ड का टैंकर जो पानी पीने के लिए लाया है, हमने उसकी जांच की तो वह पानी मिट्टी से भरा हुआ है और पीने लायक नहीं है। लोगों का कहना है कि उन्हें गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बच्चे घर पर बीमार पड़े हैं। गंदा पानी पीने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं है।
इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी। इसके मुक़ाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुँच गयी है। पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2024
दिल्ली में पानी की भीषण किल्लत, केजरीवाल ने किया ट्वीट
इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “इस बार पूरे देश में अभूतपूर्व गर्मी पड़ रही है जिसकी वजह से देश भर में पानी और बिजली का संकट हो गया है। पिछले वर्ष, दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 7438 MW थी। इसके मुकाबले इस साल पीक डिमांड 8302 MW तक पहुंच गई है। पर इसके बावजूद दिल्ली में बिजली की स्थिति नियंत्रण में है, अन्य राज्यों की तरह पॉवर कट नहीं लग रहे। पर इतनी भीषण गर्मी में पानी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है। और जो पानी दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से मिलता था, उसमे भी कमी कर दी गयी है। यानी डिमांड बहुत बढ़ गयी और सप्लाई कम हो गयी।”
#WATCH | Delhi: Due to the water crisis, people are facing problems in many areas of Delhi. Water is being supplied to the people through tankers.
(Visuals from Chanakyapuri's Sanjay Camp area) pic.twitter.com/5HgqL7tj5O
— ANI (@ANI) May 31, 2024
भाजपा से अरविंद केजरीवाल की अपील
अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा कि हम सबको मिलकर इसका निवारण करना है। मैं देख रहा हूं कि बीजेपी के साथी हमारे खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। इस से समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। मेरी सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस वक़्त राजनीति करने की बजाय, आइये मिलकर दिल्ली के लोगों को राहत दिलवायें। यदि बीजेपी हरियाणा और UP की अपनी सरकारों से बात करके एक महीने के लिए दिल्ली को कुछ पानी दिलवा दें तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे। इतनी भीषण गर्मी किसी के हाथ की बात नहीं। लेकिन हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को इस से राहत तो दिलवा सकते हैं?