भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत 20 टीम टी20 वर्ल्ड कप की जंग के लिए कमर कस चुकी हैं. इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए मिलकर कर रहे हैं. एक तरफ 16 मुकाबले यूएसए में खेले जाने हैं, वहीं बाकी 39 मैच कैरेबियाई आइलैंड्स पर खेले जाएंगे. इन दिनों वर्ल्ड कप को लेकर एक कंफ्यूजन बना हुआ है कि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से हो रही है या 2 जून से. खासतौर पर भारतीय फैंस के लिए समझ पाना बहुत मुश्किल हो रहा है कि आखिर वो किस समय अपने देश में मैचों को लाइव देख पाएंगे.
क्यों है कंफ्यूजन?
आपकी जानकारी के लिए बता दें, अमेरिका भारत से 9:30 घंटा पीछे चलता है. दरअसल बात ये है कि पृथ्वी पर समय ग्रीनविच नाम की जगह से मापा जाता है, जिसे धरती के सबसे बीच का हिस्सा माना जाता है. ग्रीनविच के हिसाब से समय जानने के लिए GMT मानक का इस्तेमाल होता है. चूंकि ग्रीनविच की तुलना में अमेरिका पश्चिम में स्थित है और वहां सूरज देरी से उगता है. वहीं भारत, ग्रीनविच के कारण पूर्वी देशों में गिना जाता है. यही वजह है कि अमेरिका में सूर्य देर से उदय होता है. जिसे देखते हुए सभी के मन में शेड्यूल को लेकर कंफ्यूजन उत्पन्न हो रही है.
ICC ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसे अमेरिकी समयानुसार तैयार नहीं किया गया है, जिसके कारण ICC की ऑफिशियल वेबसाइट पर 2 जून को पहला मैच खेला जाना है. मगर अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच टेक्सास के ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में खेला जाएगा. यूएसए बनाम कनाडा मैच को ही उदाहरण के तौर पर लें तो भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत 2 जून को सुबह 6 बजे से होगी. मगर अमेरिका में उस समय 1 जून को रात के 8:30 बज रहे होंगे. इसलिए पैक्टिकल रूप से भारत में वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी, लेकिन अमेरिका में 1 जून को पहला मैच खेला जाएगा.
भारत में 2 जून को शुरू होगा मैच
बता दें, आईसीसी ने इस शेड्यूल को अमेरिकी समयानुसार तैयार किया है. इसलिए वहां टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होगी और पहला मैच यूएसए और कनाडा के बीच टेक्सास के ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में खेला जाएगा. यूएसए बनाम कनाडा मैच को ही उदाहरण के तौर पर लें तो भारतीय समयानुसार इसकी शुरुआत 2 जून को सुबह 6 बजे से होगी. मगर अमेरिका में उस समय 1 जून को रात के 8:30 बजे होंगे. इसलिए प्रैक्टिकल रूप से भारत में वर्ल्ड कप की शुरुआत 2 जून से होगी, लेकिन अमेरिका में 1 जून को पहला मैच खेला जाएगा.
T20 World Cup 2024 के शुरू होने में अब एक दिन शेष रह गए हैं. इस बार टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमों ने भाग लिया है. अभियान को लेकर भारतीय टीम अमेरिका पहुंच गई है और अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी 30 मई को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं. वह 31 मई की रात अपनी टीम को जॉइन कर लेंगे. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलकर करेगी. वहीं भारत का अगला मुकाबला 9 जून को अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ है.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान