पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में भी बवाल होने की जानकारी मिली है। बशीरहाट के बयारबारी में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प हुई है। बशीरहाट लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा का एक वीडियो सामने आया है। एक्स पर सामने आए वीडियो में वे पुलिस पर गंभीर आरोप लगाती दिख रही हैं।
#WATCH | North 24-Parganas, West Bengal: An alleged clash breaks out between Trinamool Congress and BJP workers at Bayarbari in Basirhat.
BJP candidate from Basirhat Lok Sabha seat Rekha Patra said, "If you (police) want to raise your hands on me, then do so. You are the… pic.twitter.com/Ko35HLiLq5
— ANI (@ANI) June 1, 2024
वे कह रही हैं कि अगर आप (पुलिस) मुझ पर हाथ उठाना चाहती है, तो उठाएं। आप पुलिस (प्रशासन) हैं, लेकिन आप सीएम के इशारों पर नाच रही हैं। आपको शर्म आनी चाहिए कि आप मुख्यमंत्री के गुलाम हैं। क्या मुख्यमंत्री ने आपको खरीद लिया है? पुलिस मुख्यमंत्री की गुलाम है और वह कोई जवाब नहीं देगी।
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में भी बंगाल में कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली थी। बीजेपी और टीएमसी के वर्करों में खूब झड़पें हुई थी। बीरभूम के दुर्गापुर में टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर बीजेपी का स्टॉल तोड़ने का आरोप लगा था। जिसके बाद टीएमसी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के नेता केंद्रीय बलों के साथ मिलकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें उनको कामयाबी नहीं मिलेगी।
बीजेपी ने पांचवें चरण में भी कई जगहों पर क्रॉस वोटिंग के आरोप लगाए थे। बीजेपी विधायक लक्ष्मण घोरुई ने कहा था कि टीएमसी के लोग गुंडागर्दी पर उतारू हो चुके हैं। वे लोगों को डरा-धमकाकर वोटिंग करवा रहे हैं। पुलिस उनका साथ दे रही है।