दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता की न्यायिक हिरासत पर सुनवाई हुई। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने के कविता की न्यायिक हिरासत को तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई थी गिरफ्तार
बीआरएस एमएलसी और तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को ईडी ने हैदराबाद स्थित परिसरों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। के. कविता की गिरफ्तारी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में हुई।
ईडी ने दावा किया था कि के कविता दिल्ली आबकारी घोटाले में कारोबारियों की साउथ लॉबी से जुड़ी हुईं थी। के कविता की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए बीआरएस के प्रवक्ता ने कहा था कि के कविता की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित है। दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे से मिले हुए हैं। ईडी ने के कविता को हैदराबाद स्थित बंजारा हिल्स के घर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद ईडी दिल्ली लेकर आई और राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था।
ऐसे शुरू हुई दिल्ली शराब घोटाले की जांच
कविता और अन्य के खिलाफ मामला 2022 में शुरू हुआ जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई थी जिसमें आरोप लगाया गया है कि थोक और खुदरा शराब व्यापार के एकाधिकार और कार्टेलाइजेशन की सुविधा के लिए 2021-22 की दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति में हेरफेर किया गया था।
मामला भ्रष्टाचार निवारण (पीसी) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया था। विशेष रूप से, यह आरोप लगाया गया कि इस प्रक्रिया में दक्षिण भारत के कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुँचाया गया और उनके लाभ की कुछ राशि आम आदमी पार्टी (आप) को दी गई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की अलग से जांच कर रहा है।
#WATCH | BRS leader K Kavitha brought to Rouse Avenue Court in Delhi.
She is being produced here at the end of her Judicial Custody period in ED case related to Delhi Excise Case. pic.twitter.com/oG64XRTmQF
— ANI (@ANI) June 3, 2024