उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एनडीए की जीत पर बधाई दी है और प्रदेश की जनता का भी आभार जताया है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में पीएम मोदी का जादू काम कर गया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- जनकल्याणकारी योजनाओं से एनडीए को मिली निर्णायक जीत पर सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. जनता जनार्दन से मिले अपार स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.
उन्होंने आगे लिखा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में अन्त्योदय और गरीब कल्याण की प्रभावशाली नीतियों के माध्यम से देश इसी प्रकार विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा.
उत्तराखंड में दिखी दोनों नेताओं की कैमेस्ट्री
लोकसभा चुनाव 2024 में प्रदेश में पीएम मोदी और सीएम धामी की अनोखी कैमेस्ट्री देखने को मिली है. उत्तराखंड की जनता ने दोनों नेताओं पर भरोसा जताया. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने 5-0 से क्लीन स्वीप किया है. उन्हेंने कहा कि ये नतीजा बताता है कि मुख्यमंत्री धामी एक बार फिर अपनी कुशल चुनावी रणनीति और चुनाव प्रबंधन क्षमता का लोहा मनवाने में सफल साबित हुए हैं.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपके यशस्वी नेतृत्व में एनडीए को मिली यह लगातार तीसरी जीत आपके द्वारा पिछले 10 वर्षों में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्यों और जनहित में लिए गए युगांतकारी निर्णयों का ही परिणाम है। https://t.co/ooyVEVyMsL
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) June 4, 2024
उत्तराखंड की पांचों सीटों पर भाजपा की जीत
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में पर्वतीय राज्य उत्तराखंड से भाजपा की जीत पर समर्थकों में खासा जोश देखा गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ उत्तराखंड में पांचों सीटों पर फिर से कमल खिला है. सौ फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ तीसरी बार देवभूमि उत्तराखंड में भगवा लहराया है.
मुख्यमंत्री धामी ने चलाया जमकर प्रचार अभियान
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की इन पांचों सीटों पर ताबड़तोड़ प्रचार अभियान चलाया था. उसका नतीजा जमीन पर देखने को मिला. जानकारों का कहना है देवभूमि के मिजाज को भांपने में धामी पूरी तरह कामयाब रहे और तीसरी बार उत्तराखंड में विजय के साथ धामी राजनीति के चमकते सितारे के रूप में उभरे हैं. यही नहीं, पंच निष्ठाओं के साथ पांच कमल खिलाकर मुख्यमंत्री धामी ने शीर्ष नेतृत्व के समक्ष अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता को साबित करके दिखाया है.