एक अच्छे और बेहतर कल के लिए साफ-सुरक्षित पर्यावरण बेहद जरूरी है। हमारी सेहत सिर्फ हमारे खानपान और रहन-सहन से ही नहीं, बल्कि हमारे आसपास मौजूद हमारे पर्यावरण से भी प्रभावित होती है। हमारी अच्छी सेहत में पर्यावरण का भी अहम योगदान होता है। अगर हमारा पर्यावरण साफ रहेगा, तो हमारी सेहत भी दुरुस्त रहती है। पर्यावरण की इसी अहमियत को समझाने के मकसद से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
इस खास मौके पर अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वन्यजीव संरक्षण वंतारा ने एक खास अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के बारे में जानकारी देने के मकसद से उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने इस बेहद खास अभियान की जानकारी भी दी।
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां नजर आ रही हैं, जिनमें अजय देवगन, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर, वरुण शर्मा, कुशा कपिला और क्रिकेट आइकन केएल राहुल शामिल हैं। वीडियो में सभी हस्तियां लोगों को पर्यावरण की महत्वता के बारे में बताते और इसके प्रति उन्हें जागरूक करते नजर आ रहे हैं। इस अभियान को #ImAVantrian नाम दिया गया है।
Be the change you want to see in the world.
On #WorldEnvironmentDay, I have taken the pledge to become a Vantarian. Change is change, no matter the size and scale. Imagine if each of us in our country took this pledge, and tried with the smallest habits to restore and conserve… pic.twitter.com/XFePK2fLHm
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 5, 2024
हर साल एक लाख पौधे लगाएगा वंतारा
इसके अलावा यह वीडियो दर्शकों को पर्यावरण के लिए प्रतिज्ञा लेने, सस्टेनेबल चीजों को अपनाने और इस अभियान से जुड़ने और इसे आगे तक फैलाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इतना ही नहीं विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वंतारा अपनी अपने परिसर में 5000 पौधे लगा रहा है। साथ ही एक बेहतर कल के लिए वंतारा ने सालाना दस लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। साथ ही अपने इस अभियान में शामिल होने वाले लोगों के लिए वंतारा एक इंस्टाग्राम फिल्टर भी लॉन्च कर रहा है, जिसमें #ImAVantrian की प्रतिज्ञा लेने पर यूजर्स को एक बैज मिलेगा।
इस अपने इस बैज वाले फिल्टर की मदद से #ImAVantrian प्रतिज्ञा लेकर वंतारा के साथ स्टोरीज के जरिए शेयर कर सकते हैं।