जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मुफ्ती ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 (Article 370) की बहाली तक वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। पीडीपी प्रमुख मुफ्ती ने ये भी संभावना जताई कि जम्मू कश्मीर में भविष्य में विधानसभा चुनाव होते नहीं दिख रहे हैं।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बेंगलुरू में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैं तब तक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी, जब तक 370 फिर से बहाल ना हो जाए। मुफ्ती ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के बारे में हम सोच सकते हैं कि लड़ना है या नहीं लड़ना है, लेकिन विधानसभा के चुनाव हम 370 की बहाली तक नहीं लड़ेंगे।’ उन्होंने ये भी कहा कि, ‘निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव होते नहीं दिख रहे हैं।’
I won’t fight Assembly elections till Article 370 is restored in Jammu & Kashmir…I don’t see Assembly elections being held in the near future: PDP chief Mehbooba Mufti in Bengaluru pic.twitter.com/DWA7vl8Atu
— ANI (@ANI) May 21, 2023
कश्मीर में होने वाले जी-20 समिट पर मुफ्ती ने बीजेपी को निशाने पर लिया। पीडीपी चीफ ने कहा, ‘जी-20 देश का इवेंट है लेकिन बीजेपी ने इसे हाईजैक कर लिया है, उन्होंने Logo को कमल से बदल दिया है। लोगो को देश से जुड़ा होना चाहिए था।’
मुफ्ती ने कहा कि यह SAARC ही है जो इस क्षेत्र में हमारे देश का नेतृत्व स्थापित करेगा। सार्क शिखर सम्मेलन और हमारी समस्या का समाधान क्यों नहीं करते हैं। महबूबा मुफ्ती ने ये भी कहा कि आइडिया ऑफ इंडिया के अस्तित्व के लिए अन्य पार्टियों की तुलना में सबसे बड़ी जिम्मेदारी कांग्रेस की है।