पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण के लिए रविवार (21 मई) को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। यहां पीएम नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी में एपीईसी हाउस पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे के साथ द्विपक्षीय बैठक की। साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के प्रधान मंत्री जेम्स मारपे के साथ तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। पीएम मोदी 14 प्रशांत द्वीप देश शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड महामारी का प्रभाव ग्लोबल साउथ देशों पर सबसे अधिक पड़ा। जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदाएं, भुखमरी, गरीबी और स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियां पहले से ही थी अब नई परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं जैसे, फ्यूल, फर्टिलाइजर और फार्मा। इसकी सप्लाई में भी बाधाएं आ रही हैं। जिन्हें हम अपना मानते थे पता चला कि जरूरत पर वे हमारे साथ नहीं थे। इस कठिनाई के समय पुराना वाक्य सिद्ध हुआ कि ‘ए फ्रेंड इन नीड इज ए फ्रेंड इन डीड’।
आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अपनी क्षमताओं के अनुरूप सभी साथी देशों की मदद करता रहा है। मैंने पहले भी कहा है मेरे लिए आप बड़े महासागरीय देश हैं, छोटे द्वीप राज्य नहीं। आपका महासागर ही भारत को आपके साथ जोड़ता है। भारत ग्लोबल साउथ की चिंताओं उनकी अपेक्षाओं और उनकी आकांक्षाओं को G20 के जरिए विश्व के समक्ष पहुंचाना अपना दायित्व मानता है। पिछले 2 दिनों में G7 समिट में भी मेरा यहीं प्रयत्न था। जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत ने महत्वाकांक्षी लक्ष्य आगे रखे हैं। मुझे खुशी है कि हम इन पर तेजी से काम कर रहे हैं।
#WATCH भारत अपनी क्षमताओं के अनुरूप सभी साथी देशों की मदद करता रहा है। मैंने पहले भी कहा है मेरे लिए आप बड़े महासागरीय देश हैं, छोटे द्वीप राज्य नहीं। आपका महासागर ही भारत को आपके साथ जोड़ता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/HyAbirxFJW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे ने कहा कि हम वैश्विक शक्तियों के शिकार हैं। आप (पीएम मोदी) ग्लोबल साउथ के लीडर हैं। हम वैश्विक मंचों पर आपके (भारत) नेतृत्व का समर्थन करेंगे। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आज हम ईंधन, भोजन, उर्वरक और फार्मा की आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान देख रहे हैं। जिन पर हमने भरोसा किया, वे जरूरत पड़ने पर हमारे साथ नहीं खड़े रहे।
साथ ही पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में ‘थिरुक्कुरल’ पुस्तक के टोक पिसिन अनुवाद का विमोचन किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi holds a bilateral meeting with James Marape, Prime Minister of Papua New Guinea pic.twitter.com/9eTtv5DC4D
— ANI (@ANI) May 22, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल सर बॉब दादा से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में दिन की शुरुआत ऐतिहासिक गवर्नमेंट हाउस में गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे के साथ गर्मजोशी से बातचीत के साथ की। दोनों देशों के बीच भारत-पापुआ न्यू गिनी संबंधों और विकास साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets Bob Dadae, Governor-General of #PapuaNewGuinea pic.twitter.com/Bm3owWoypv
— ANI (@ANI) May 21, 2023
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने जी-7 शिखर बैठक से इतर विदेश मंत्री एस जयशंकर से भेंट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका यात्रा के बारे में चर्चा की। मुलाकात के बाद ब्लिंकन ने ट्वीट किया, हम जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका में मेजबानी को लेकर उत्सुक हैं। यह दौरा अमेरिका और भारत के बीच गहरी साझेदारी का उत्सव मनाने का मौका है। वहीं, ब्लिंकन के साथ भेंट के बारे में जयशंकर ने भी ट्वीट कर कहा, शुक्रिया विदेश मंत्री ब्लिंकन। अच्छी मुलाकात रही। पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उत्सुक हूं।