प्रज्वल रेवन्ना की कस्टडी बढ़ा दी गई है। कोर्ट ने जेडी(एस) के निलंबित नेता को 10 जून पुलिस की कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं। इससे पहले 31 मई को कोर्ट ने 6 जून तक पुलिस को रेवन्ना की कस्टडी सौंपी थी। आज कस्टडी खत्न होने कारण प्रज्वल रेवन्ना को कोर्ट में पेश किया गया, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 10 जून तक प्रज्वल रेवन्ना की कस्टडी बढ़ा दी है। जन प्रतिनिधि न्यायालय ने प्रज्वल रेवन्ना को 10 जून तक एसआईटी की हिरासत में भेजा है।
#UPDATE | The People Representative Court sent Prajwal Revanna to SIT custody (police custody) till 10th June. https://t.co/8swtzwEkAG
— ANI (@ANI) June 6, 2024