केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, वामपंथियों और कट्टरपंथी समूहों के निशाने पर रहते हैं। स्वयंसेवकों की हत्याएं भी की गईं। अब एक नया फरमान जारी हुआ है। केरल में मंदिरों का प्रबंधन करने वाले त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने संबंधी उसके पहले के आदेश का सख्ती से पालन किया जाए। टीडीबी ने यह सर्कुलर 18 मई को जारी किया है।
टीडीबी ने अपने सर्कुलर में कहा है कि उसके 2021 के निर्देश का अधिकारियों द्वारा पालन नहीं कराया जा रहा है, जिसमें कहा गय़ा था कि संघ परिवार के संगठन को हथियारों के प्रशिक्षण के लिए मंदिर की संपत्तियों का इस्तेमाल करने से रोका जाए। साथ ही कहा गया है कि टीडीबी के आदेश का पालन करने से इन्कार करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड ने 2016 में एक परिपत्र जारी कर मंदिर परिसरों में आरएसएस द्वारा सभी प्रकार के शारीरिक प्रशिक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया था। उसके बाद 30 मार्च 2021 को बोर्ड ने फिर से परिपत्र जारी कर अधिकारियों से इस संबंध में कार्रवाई करने को कहा था।