पुणे पोर्श कांड के नाबालिग आरोपी के पिता और दादा नई मुसीबत में फंस गए हैं। पुलिस ने पिता-दादा और अन्य तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सभी आरोपियों पर एक व्यापारी के बेटे को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है। इस मामले में पुणे के एक बिजनेसमैन ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।
Pune car crash case: Accused teen's father, grandfather among five booked in abetment of suicide case
Read @ANI Story | https://t.co/xe0AMsb5PP#punecaraccidentcase #Pune pic.twitter.com/QpOmpB22LB
— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2024
पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वडगांव शेरी इलाके के एक व्यापारी डीएस कतुरे ने विनय काले के खिलाफ मुकदमा कराया। व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके बेटे शशिकांत कतुरे ने निर्माण कार्य के लिए विनय काले से कर्ज लिया था। जब उसका बेटा समय पर पैसा नहीं दे सका तो विनय काले मूल राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज लगाकर उसे परेशान करने लगा।
परेशान होकर बेटे ने की आत्महत्या
कर्ज से परेशान होकर शशिकांत कतुरे ने इस साल जनवरी में आत्महत्या कर ली। पिता डीएस कतुरे ने चंदननगर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इस आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच में पता चला कि आत्महत्या के लिए उकसाने मामले में नाबालिग के बिल्डर पिता, दादा और अन्य तीन लोग शामिल हैं। अब पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 34 को भी जोड़ दिया।
पोर्श कांड में जेल में बंद है नाबालिग का परिवार
आपको बता दें कि नाबालिग आरोपी के परिवार का अपराध से पुराना नाता है। पुणे में नाबालिग आरोपी ने अपनी पोर्श से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें दो की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी के साथ माता-पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में अब पूरे परिवार का काला चिट्ठा खुल रहा है। ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी के दादा का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी है।