लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. NDA गठबंधन की एक बार फिर सरकार बनने जा रही है. यह चुनाव कई पार्टियों के लिए अच्छी रही तो कई पार्टियों के लिए बुरी रही. वहीं दिल्ली में सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए यह चुनाव एक झटके की तरह साबित हुई. पंजाब में जहां AAP ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा था और महज 3 सीटों पर जीत दर्ज कर पाई. वहीं दिल्ली में AAP के हाथ एक भी सफलता नहीं लगी. यहां पार्टी ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा था. AAP ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन में दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन खबर है कि विधनासभा चुनाव में दोनों की राहें अलग हो सकती हैं. इस खबर पर मुहर खुद AAP के मंत्री गोपाल राय ने लगाई.
AAP के विधायकों के साथ समीक्षा बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा हमारा गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं होगा. उन्होंने आगे कहा कि सभी विधायकों की राय है कि इस बार हम विपरीत परिस्थितियों में चुनाव लड़ रहे थे हमारे स्वास्थ मंत्र जेल में बंद हैं, हमारे सीएम जेल में बंद हैं. उसके बाद भी हमले मिलकर चुनाव लड़ा. विधायकों की आम राय है कि विधानसभा के लिए कोई गठबंधन नहीं हो.
क्या है वजह?
दरअसल, गठबंधन की हार की यह वजह भी बताई जा रही है कि चुनाव में दोनों पार्टियों अपने वोट एक दूसरे के दल में शिफ्ट कराने में नाकाम रहीं. यहां तक कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर. आप के ही प्रदेश संयोजक गोपाल राय समेत दिल्ली के मंत्री और स्वयं प्रत्याशी अपना बूथ तक नहीं बचा पाए. बूथ हारने वालों में दिल्ली की महापौर शैली ओबेराय से लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और अतिशी तक का नाम शामिल हैं.
सुनीता केजरीवाल के नेतृत्व में हुई बैठक में फैसला
इस बात का एलान खुद आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) के नेतृत्व में सीएम आवास पर हुई विधायकों की बैठक के बाद हुआ। बैठक के बाद कहा गया कि AAP आगामी विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Election 2025) अकेले लड़ेगी।
AAP नेताओं के बूथ पर कितना पड़ा वोट
अरविंद केजरीवाल
कुल वोट पड़े: 804
गठबंधन में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट मिले: 283
भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले: 497
सौरभ भारद्वाज का बूथ
कुल वोट पड़े: 740
आप प्रत्याशी को वोट मिले: 231
भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले: 496
आतिशी का बूथ
कुल वोट पड़े: 640
आप प्रत्याशी को वोट मिले: 211
भाजपा प्रत्याशी को वोट मिले: 419
शैली ओबेराय (आप, पार्षद व महापौर, दिल्ली)
कुल वोट पड़े: 664
आप प्रत्याशी को मिले वोट: 169
भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट: 487
सोमनाथ भारती (AAP प्रत्याशी नई दिल्ली)
कुल वोट पड़े: 830
स्वयं को मिले वोट: 305
भाजपा प्रत्याशी को मिले वोट: 515
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं होगा कोई गठबंधन
कांग्रेस (Delhi Congress) के साथ उसका कोई गठबंधन नहीं होगा। हालांकि इस बात का अंदेशा पहले से ही था क्योंकि जब भी अरविंद केजरीवाल से इस गठबंधन को लेकर सवाल किया जा रहा था।
तब वह जवाब में यह कहते थे कि यह कोई अरेंज मैरिज नहीं है। देश को और विपक्ष को अभी एकजुट होने की जरूरत है। इसलिए यह गठबंधन किया गया है।