पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. उससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई. इस दौरान एक बार फिर पीएम मोदी का अनोखा अंदाज देखने को मिला है. प्रधानमंत्री मोदी यहां संविधान के आगे नतमस्तक हुए तो सभी साथी सांसद उनको देखते रह गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सेंट्रल हॉल में संविधान के आगे ना केवल नतमस्तक हुए बल्कि उसे उठा कर माथे से भी लगाया. जिसके बाद हॉल में मौजूद एनडीए के सभी सांसदों ने जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया.
Prime Minister Modi attends meeting of NDA in Parliament
Read @ANI Story | https://t.co/pEpjE2ui2N#NarendraModi #PMModi #NDAMeeting pic.twitter.com/YNTZZ5kSyE
— ANI Digital (@ani_digital) June 7, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 20 जून 2014 को संसद की सीढ़ियों पर झुककर प्रणाम किया था. उस वक्त भी उनकी खूब प्रशंसा हुई थी. अब उन्होंने संविधान को माथे से लगाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा संसद और संविधान को अहमियत दी है. हालांकि विपक्षी दलों ने कई बार उन पर संविधान बदलने का आरोप भी लगाया लेकिन उन्होंने हर बार संविधान की रक्षा की बात दुहराई. एक बार फिर उन्होंने संसद में संविधान की प्रति के आने नमन होकर लोकतंत्र में अपनी गहरी आस्था व्यक्त की है.
चुनाव में दिखी लोकतंत्र की ताकत- मोदी
इसके बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जनादेश हमारे देश के लोकतंत्र की ताकत है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने एनडीए में जिस प्रकार से अपना विश्वास जताया है, वह काबिलेतारीफ है. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए को आज देश के 22 राज्यों में सरकार बनाने का मौका मिला है, इससे जाहिर होता है हमारा गठबंधन सही मायने में भारत की आत्मा है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "The mandate of 2024 is strengthening one thing again and again that in today's scenario, the country trusts only NDA. When there is such unbreakable trust, it is natural for the expectations of the country to increase. I consider this… pic.twitter.com/QDlPIEx1Qq
— ANI (@ANI) June 7, 2024
गरीब कल्याण हमारा मिशन- पीएम
उन्होंने कहा कि एनडीए महज सत्ता हासिल करने या सरकार चलाने वाले दलों का जमावड़ा नहीं है- नेशन फर्स्ट हमारी पहली प्राथमिकता है. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने इससे पहले भी देश को सुशासन दिया है. एनडीए गुड गवर्नेंस का पर्याय बन गया है. हमारी सरकार का फोकस पहले भी गरीब कल्याणा था, आगे भी रहेगा. उन्होंने कहा कि सामान्य जीवन में सरकार की दखल जितनी कम होगी, लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा.
#WATCH | At the NDA Parliamentary Party meeting, Prime Minister Narendra Modi says "I believe that if we look at the results of the 2024 Lok Sabha Elections, from every parameter, the world believes that this is NDA's 'Mahavijay'. You saw how the two days went, it seemed as if we… pic.twitter.com/ePZbfnmNdJ
— ANI (@ANI) June 7, 2024
विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे-पीएम
पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को भरोसा दिया कि हम विकास और गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे. सरकार में जनता-जनार्दन की भागीदारी बढ़ाएंगे और सब मिलकर के विकसित भारत के सपने को साकार करेंगे.