सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो आना आम बात है। लेकिन आज हम आपको एक महिला के अंतरिक्ष में डांस करने के बारे में बताते हैं। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें स्पेस स्टेशन पर डांस करते देखा जा सकता है। महिला की उम्र 59 साल बताई जा रही है।
सुनीता विलियम्स ने साल 2007 और साल 2012 में भी अंतरिक्ष की यात्रा की थी। यह उनकी तीसरी यात्रा है। सुनीता विलियम्स और मिस्टर विलमोर स्टारलाइनर उड़ाने वाले पहले दल हैं। फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च करने के लगभग 26 घंटे बाद उन्होंने बोइंग अंतरिक्ष यान को सफलतापूर्वक आईएसएस तक पहुंचा दिया। बता दें कि मामूली हीलियम लीक जैसी तकनीकी गड़बड़ियों के कारण डॉकिंग में लगभग एक घंटे की देरी हुई।
Listen to the @Space_Station crew's remarks welcoming #Starliner Crew Flight Test commander Butch Wilmore and pilot @Astro_Suni to ISS after entering today at 3:45 p.m. ET. pic.twitter.com/2TGVNQW89r
— Boeing Space (@BoeingSpace) June 6, 2024
स्पेस स्टेशन पर मनाया जश्न
स्पेस स्टेशन पहुंचकर उन्होंने इस उपलब्धि का जश्न मनाया। उन्होंने थोड़ा डांस किया और आईएसएस पर सवार सात अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को गले लगाया। सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में लगभग एक हफ्ता बिताएंगी
सुनीत विलियम्स विभिन्न परीक्षणों में सहायता करेंगे और कई एक्सपेरिमेंट भी करेंगी। स्टारलाइनर से लौटते वक्त उनका समुद्र में नहीं बल्कि जमीन पर लैंड होने का कार्यक्रम है। सुनीता विलियम्स ने उड़ान भरने से पहले अपना अनुभव भी शेयर किया था। उन्होंने कहा, वह थोड़ी घबराई हुई थी। उन्होंने बताया, जब मैं अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंची, तो लग रहा था की घर वापस जाया जाए।
Indian-Origin Astronaut Sunita Williams (59) dances on her arrival at the International Space Station for her third trip.
The 58-year-old #Astronaut has become the first woman to pilot and test a new crewed spacecraft on its maiden mission.
Video: NASA #SunitaWilliams pic.twitter.com/5kxcw0wtvR
— Surya Reddy (@jsuryareddy) June 7, 2024
सुनीता विलियम्स ने रखा स्पेसक्राफ्ट का नाम
बोइंग स्पेसक्राफ्ट SUV-स्टारलाइनर को डिजाइन करने में सुनीता विलियम्स ने अपना पूरा सहयोग दिया है. इस स्पेसक्राफ्ट में 7 क्रू सदस्य सवार हो सकते हैं. स्पेसक्राफ्ट बनने के बाद सुनीता विलियम्स ने ही इसका नाम कैलिप्सो रखा.
दूसरे प्रयास में ISS पहुंचा स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट
भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का स्पेसक्राफ्ट लॉन्च होने के 26 घंटे बाद बीती रात करीब 11 बजे स्पेस स्टेशन पहुंच गया. वैसे को इसे गुरुवार रात 9:45 बजे पहुंचना था, लेकिन रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टर में आई समस्या की वजह से पहली कोशिश में ये डॉक नहीं कर पाया. लेकिन दूसरी कोशिश में स्पेसक्राफ्ट को स्पेस स्टेशन से डॉक कराने में सफलता मिली. ये दोनों अंतरिक्ष यात्री वो पहले एस्ट्रोनॉट बन गए हैं जो कि स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में पहुंचेंगे.
जानकारी के मुताबिक एस्ट्रोनॉट्स बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष में जाने वाले पहले एस्ट्रोनॉट बन गए हैं. विल्मोर और सुनीता विलियम्स स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट और उसके सभी सिस्टम का टेस्ट करने के लिए करीब एक हफ्ते तक स्पेस स्टेशन में रहेंगे.