जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. अधिकारियों ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुई गोलीबारी में 28 साल के मजदूर के सीने में गोली लगी. मजदूर का नाम वासुदेव बताया जा रहा है. गोली लगने के बाद मजदूर को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया.
अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मजदूर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निर्माण परियोजना पर काम कर रहा था और उसी दौरान उसे गोली लगी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
चुनाव के दौरान भी हुआ आतंकी हमला
देश में हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर में ये घटना सामने आई. इससे पहले चुनाव के दौरान भी कश्मीर में आतंकी हमले सामने आए. 18 मई को जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला सामने आया था जिसमें बीजेपी के पूर्व सरपंच की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दूसरी तरफ आतंकवादी हमले में एक जयपुर का कपल भी घायल हो गया था. शोपियां जिले के हुरपुरा गांव में बीजेपी के पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख को गोली मार दी गई थी. जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कैसे हुई हत्या
जानकारी के मुताबिक मृतक ऐजाज अहमद के परिवार ने बताया कि रात करीब 10 बजे हमने गोली चलने की आवाज सुनी थी, लेकिन हमें नहीं पता था कि यह आवाज किस तरफ से सुनाई दी, जिसके 10-15 मिनट बाद ऐजाज अहमद की मां ने बताया कि उन के बेटे को किसी ने गोली मार दी है. परिवार ने कहा कि हमें नहीं पता कि गोली चलाने वाला कहां से आया और कहां गया.