जम्मू कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. आतंकियों ने पहले बस पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे बस चला रहे ड्राइवर को गोली लगी और उसका बस से नियंत्रण छूट गया, जिससे बस खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि करीब 30 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. तीर्थयात्रियों से भरी बस शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी जब ये आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
इस आतंकी हमले में घायल यूपी के बलरामपुर के रहने वाले संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि शिवखोड़ी में दर्शन के बाद हम कटरा की ओर जा रहे थे. जब बस ऊपर से नीचे उतर रही थी तभी एक आतंकवादी बीच सड़क पर फायरिंग शुरू कर दी. जब ड्राइवर को गोली लग गई तो बस खाई में गिर गई. आतंकियों ने करीब 20 मिनट तक गोलियां चलाईं. जब गोली चलना बंद हो गई, उसके बाद पुलिस आई और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया गया.जो आतंकी सामने से गोली चला रहे आतंकी को देखा था. बाकी इधर-उधर से भी फायरिंग कर रहे थे. वो 5-6 फायरिंग कर रुकते थे और फिर पांच मिनट बाद फायरिंग शुरू कर देते थे.
#WATCH | J&K: A survivor of the Reasi terror attack, says "After having darshan at Mata Vaishno Devi, I went to Shiv Khori. While returning from there, after 4-5 km, bullets were fired on our bus. The firing did not stop even after our bus fell into the ditch. The driver was shot… pic.twitter.com/FJen4gVovG
— ANI (@ANI) June 10, 2024
वहीं यूपी के गोंडा की रहने वाली नीलम गुप्ता ने बताया कि हम शिवखोड़ी से दर्शन करके आ रहे थे. वहीं पर आतंकियों ने फायरिंग की, गोली बस में लगी और बस डिसबैलेंस होकर खाई में गिर गई. हालांकि कितने आतंकी थे, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा, “बस खाई के नीचे आ गई तो हम आतंकियों को देख नहीं पाए. बस में 40 लोग थे, बच्चे भी थे. हमारे हाथ और पैर में चोट आई है. हमारे पति, देवर, ननद-नंदोई हैं.”
#WATCH | Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha meets the injured of the Reasi terror attack at Government Jammu Hospital in Jammu.
9 people lost their lives and 33 were injured after a bus was attacked by terrorists yesterday pic.twitter.com/A4xyqXFoQ6
— ANI (@ANI) June 10, 2024
नीलम गुप्ता के बेटे पल्लव ने बताया कि हम लोग बस में थे और पता नहीं किसने गोलियां चलाई. जब शांत हुई आवाज तो हम सब बस से उतर आए. कुछ देर गोलियां नहीं चलीं, हम लोग खाई में गिर गए. जब हमारा सिर सीट के नीचे आ गया था, मेरे डैडी ने निकाला मुझे. वहीं एक तीर्थयात्री ने बताया कि 6-7 आतंकवादी थे, चेहरा नकाब से ढके हुए हुए थे. शुरू में उन्होंने बस को सड़क पर चारों ओर से घेरकर गोलीबारी की, जब बस गिरी तो वे नीचे की ओर बस की ओर आए और यह सुनिश्चित करने के लिए गोलीबारी करते रहे कि सभी लोग मारे जाएं. हमने चुप्पी बनाए रखी. उन्होंने बताया कि शाम छह बजे शिव खोड़ी से वैष्णो देवी के लिए बस लेने के 30 मिनट बाद यह घटना घटी.
आतंकियों ने बस ड्राइवर को मारी गोली
बस में सवार श्रद्धालु संतोष कुमार वर्मा दिल दहला देने वाले मंजर के गवाह हैं। उन्होंने इस घटना को खुद अपनी आंखों से देखा। उन्होंने बताया, “दर्शन कर हम वापस लौट रहे थे। पहाड़ के नीचे से जब गाड़ी गुजर रही थी, तभी अचानक से आतंकी आए और फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, मैं एक ही शख्स को फायरिंग करते हुए देख सका। लेकिन जहां तक मुझे पता है कि ये सभी लोग बीच सड़क पर खड़े होकर फायरिंग कर रहे थे। इसके बाद इन लोगों ने बस के ड्राइवर को भी गोली मारी। काफी देर तक यह फायरिंग करते रहे। वहीं, घटना के आधे घंटे बाद पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, जिनकी सहायता से हम बाहर निकल सके।”
खाई में गिर गई बस, फिर भी फायरिंग करते रहे आतंकी
बस में सवार एक अन्य श्रद्धालु राजेश ने भी इस दिल दहला देने वाली घटना को शब्दों में बयां किया। उन्होंने बताया, “हम 13-14 लोग बस में थे। दर्शन कर वापस लौट रहे थे, तभी कुछ लोग आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। हालांकि, मैं देख नहीं सका था कि कितने लोग थे, लेकिन वो मंजर बहुत डरावना था।“ बस में सवार एक अन्य श्रद्धालु ने बताया, “मैं गोली चलाने वालों को नहीं देख सका था। लेकिन मैंने एक झलक देखी थी कि वो लोग कैसे गोली चला रहे थे। इसके बाद मैंने खुद को बचाने की कोशिश की। लग रहा था कि जैसे आज मैं बच नहीं पाऊंगा। आतंकी बिना रूके गोली चलाते रहे। इसके बाद बस पलटकर खाई में जा गिरी। इसके बाद बस में सवार सभी लोग इधर-उधर गिर गए। सभी चिल्ला रहे थे। मदद की गुहार लगा रहे थे। इसके बावजूद भी आतंकी फायरिंग रोकने का नाम नहीं ले रहे थे।”
घात लगाए बैठे आतंकियों ने की फायरिंग
बता दें कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे बस असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। बस में कुल कितने लोग सवार थे। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। तीर्थयात्री शिवखोड़ी मंदिर जा रहे थे, तभी घात लगाए बैठे आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Visuals from the spot in Reasi where a bus was attacked by terrorists yesterday
9 people lost their lives and 33 were injured in the terror attack.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/1OKRy4QlC1
— ANI (@ANI) June 10, 2024
मिली जानकारी के आधार पर आतंकियों को चिन्हित कर पाना मुश्किल है, लेकिन आतंकियों की इस करतूत के खिलाफ चौतरफा आक्रोश देखने को मिल रहा है। सभी लोग आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Visuals from the spot in Reasi where a bus was attacked by terrorists yesterday
DIG Reasi Udhampur range Rayees Mohammad Bhat reached the spot; 10 people lost their lives and several were injured in the terror attack.
(Visuals deferred by… pic.twitter.com/SRWRrMiNRH
— ANI (@ANI) June 10, 2024