पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बाद दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद दोनों की यह पहली और अहम मुलाकात है. अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से भी मुलाकात की. इसके अलावा सीएम योगी ने पीएम मोदी से भी मुलाकात का वक्त मांगा है.
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @AmitShah जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी।
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार! pic.twitter.com/ikHjePoIW9
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 10, 2024
नई दिल्ली में आज माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी।
अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार! pic.twitter.com/rNz2FkXlY0
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 10, 2024
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @rajnathsingh जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें बधाई दी।
अपना अमूल्य समय प्रदान करने हेतु आपका हार्दिक आभार! pic.twitter.com/thCasjBo4T
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) June 10, 2024
शाह और योगी की पहली मुलाकात
बता दें अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के बीच इस चुनाव में हार के बाद यह पहली मुलाकात है. सूत्रों की मानें तो अब मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद यूपी में बीजेपी गहन मंथन और चिंतन करने में लग गई है. आने वाले कुछ दिनों में इसकी झलक पार्टी के फैसलों और आगे की रणनीति में नजर आ सकती है.
सूत्रों की मानें तो इस महीने के बाद राज्य के बाद सगंठन के स्तर पर कुछ बदलाव हो सकते हैं. वहीं यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल भी खत्म होने वाला है. ऐसा में राज्य का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा और क्या रणनीति होगी, ये अगले कुछ महीनों में स्पष्ट हो जाएगी.
UP में NDA को बड़ा झटका
लोकसभा चुनाव में यूपी में NDA को बड़ा झटका लगा. 80 में 36 सीटें मिलीं. इनमें बीजेपी को 33, RLD को 2 और अपना दल (एस) को 1 सीट मिली है. यूपी में सबसे ज्यादा 37 सीटें समाजवादी पार्टी को मिली हैं. इसके अलावा कांग्रेस को 6, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) को एक सीट मिली है. पिछले लोकसभा के चुनाव (2019) में एनडीए ने उत्तर प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. यूपी की 80 सीटों में NDA को कुल 64 सीटों पर जीत मिली थी. इसमें बीजेपी को 62 और अपना दल को 2 सीट मिली थी.
मोदी कैबिनेट में यूपी से कितने मंत्री?
खराब प्रदर्शन के बाद भी उत्तर प्रदेश से पीएम मोदी के अलावा सबसे ज्यादा 10 मंत्री बनाए गए हैं.
- नरेंद्र मोदी- BJP
- राजनाथ सिंह- BJP
- हरदीप सिंह पुरी-BJP
- जयंत चौधरी-RLD
- अनुप्रिया पटेल- अपना दल (एस)
- जितिन प्रसाद- BJP
- पंकज चौधरी- BJP
- एसपी सिंह बघेल – BJP
- कीर्तिवर्धन सिंह – BJP
- बनवारी लाल वर्मा – BJP
- कमलेश पासवान – BJP