सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर रिलीज से पहले ही लीक हो गया है. फिल्म का ट्रेलर आज शाम 7 बजे रिलीज किया जाना है और उससे पहले ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
लीकू वीरुल ने सोशल मीडिया पर ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर शेयर किया है. ट्रेलर लीक होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए हैं और मेकर्स की लापरवाही पर अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भड़के फैंस
‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर लीक होने पर एक फैन ने एक्स पर लिखा- कोई बुनियादी देखभाल नहीं है और ट्रेलर लीक हो रहा है. #Kalki2898AD #Prabhas.
Basic care lekunda trailer leak awthunte em chesthunarra..ma dhaka vachesariki andharu ilantolle dorkutharu @VyjayanthiFilms 🙏#Kalki2898AD pic.twitter.com/VgZ566og27
— Roaring REBELS (@RoaringRebels_) June 10, 2024
दूसरे फैन ने लिखा- बुनियादी देखभाल न होने पर भी, अगर ट्रेलर लीक हो जाए तो आप क्या कर रहे हैं वैजयंती फिल्म्स? #कल्कि2898AD
Basic care ledu trailer leak avtunte m chestnaru @VyjayanthiFilms 😶🙏🏻#Kalki2898AD #Prabhas pic.twitter.com/5dZlGeURfK
— Siva Harsha (@SivaHarsha_23) June 10, 2024
इसके अलावा एक फैन ने लिखा0- 6 साल की कड़ी मेहनत, आरटी और पहुंच के लिए मेहनत करने के बाद निर्देशक ने गारा एल्केलारा को लीक किया. #कल्कि2898AD
600 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म
बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फिल्म को भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे मंहगी फिल्म बताया जा रहा है. कई रिपोर्ट्स की मानें तो इसका बजट 600 करोड़ रुपए है.
‘कल्कि 2898 एडी’ की स्टारकास्ट
पैन इंडिया फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा के रोल में दिखाई देंगे. वहीं एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी फिल्म का हिस्सा हैं.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे ‘कल्कि 2898 एडी’ के राइट्स?
‘कल्कि 2898 एडी’ की ओटीटी स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी भी सामने आ चुकी है. फिल्म के ओटीटी राइट्स तेलुग और तमिल में अमेजॉन प्राइम वीडियो ने खरीदे है. वहीं हिंदी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं.