जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकवादियों ने रविवार को शिव खोड़ी से वापस आ रही बस पर हमला कर दिया. इसके बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर अंधाधुंध फायरिंग की. इसमें नौ श्रद्धालुओं की जान चली गई और 41 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए. जम्मू पुलिस ने रियासी हमले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों पर इनाम घोषित किया है और उनका स्केच भी जारी किया है. सूचना देने वाले के लिए 20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा कर दी गई है.
रियासी पुलिस ने बस पर आतंकी हमला मामले में शामिल आतंकवादी का स्केच जारी किया है और उसके बारे में कोई भी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
रियासी पुलिस आम जनता से अपील करती है कि वे कोई भी विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराएं। pic.twitter.com/j72TyMNsDc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2024
नौ जून को शिवखोड़ी से वापस कटरा आ रही बस पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. ड्राइवर के गोली लगने के बाद श्रद्धालुओं से भरी ये बस खाई में गिर गई थी. इसके बाद से जम्मू पुलिस ने मामले में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें कई अत्याधुनिक उपकरणों की मदद भी ली जा रही है. सूत्रों की माने तो 20 से अधिक लोगों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने एक स्केच जारी किया है, जिससे आतंकवादियों के लिए अब बचकर निकलना आसान नही होगा.
इन नंबरों पर फोन कर दें सूचना
पुलिस ने आतंकियों के बारे में सूचना देने के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। ये हैं नंबर- एसएसपी रियासी- 9205571332, एएसपी रियासी- 9419113159, डीवाईएसपी मुख्यालय रियासी- 9419133499, एसएचओ पौनी- 7051003214, एसएचओ रानसू- 7051003213, पीसीआर रियासी- 9622856295
आतंकियों की तलाश में जुटीं 11 टीमें
सुरक्षाबलों की ओर से श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है। इसे लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों की 11 टीमें इस कार्य में जुटी हैं। एनआईए ने भी घटनास्थल का दौरा किया। साथ ही ड्रोन के जरिए भी घने जंगल में आतंकी ढूंढे जा रहे हैं।
अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी
आतंकी घटना के बाद से पुलिस सेना और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया है. सुरक्षा बलों के 11 दल जंगलों को खंगाल रहे हैं. पुलिस के आलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए रखे हुए हैं. आतंकवादियों के हमला करने की नीति से शक की सुई पाकिस्तानी आतंकवादी अब्बू हमजा और हदून की तरफ इशारा कर रही है. वहीं, सुरक्षाबल ड्रोन की मदद से आकाश से भी निगरानी रख रहे हैं.
श्रद्धालुओं को मारने की फिराक में थे आतंकी
घटनास्थल पर मौजूद लोगो का मानना है कि अगर बस खाई में न गिरती तो आतंकी सभी श्रद्धालुओं को जान से मारने की फिराक में थे. इस हमले के बाद रियासी क्षेत्र के साथ ही पूरे देश में हलचल मच गई. इसके बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी. आतंकी इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार होने में सफल हो गए थें. हालांकि अब सुरक्षाबलों की नजर चप्पे चप्पे पर है. तब से लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं.