NDA की सरकार बनने के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. इस बार हिमाचल प्रदेश कोटे से जेपी नड्डा को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, जबकि पिछली बार मोदी सरकार में शामिल अनुराग ठाकुर को जगह नहीं मिली है. इस बीच बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारी को निभाता रहूंगा.
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “हिमाचल प्रदेश ने सभी 4 सीटें बीजेपी को देकर 100 फीसदी परिणाम दिया है. जेपी नड्डा को केंद्रीय मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति के साथ नई जिम्मेदारियां दी गई हैं. मैं संसद में स्थानीय मुद्दों को उठाता रहूंगा, लेकिन अब जब जेपी नड्डा को केंद्रीय मंत्री नियुक्त किया गया है तो हमारे मुद्दों को और भी अधिक महत्व मिलेगा.”
मोदी मंत्रिमंडल के गठन के बाद क्या बोले अनुराग ठाकुर
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, ”हिमाचल प्रदेश से 4 लोकसभा सांसद और 3 राज्यसभा सांसद राज्य के लिए काम करने में अपनी-अपनी भूमिका निभाएंगे. मैं पार्टी में मिले अवसरों के लिए आभारी हूं. हर किसी को हर 3-5 साल में नए अवसर दिए जाते हैं. मैं एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना जारी रखूंगा. पिछले 10 वर्षो में हिमाचल प्रदेश को मोदी सरकार ने काफी कुछ दिया है.”
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: BJP MP from Hamirpur, Anurag Thakur says, "… Himachal Pradesh has given 100% result by giving all 4 seats to BJP. JP Nadda has been given new responsibilities with his appointment as the Union Minister… We will continue to raise the local… https://t.co/AKSq4gW1Qr pic.twitter.com/y9OsXgGe3p
— ANI (@ANI) June 12, 2024
बीजेपी ने जीती हिमाचल की चारों सीट
बता दें कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. इनमें मंडी से कंगना रनौत, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर, कांगड़ा से राजीव भारद्वाज और शिमला लोकसभा सीट से सुरेश कुमार कश्यप ने जीत हासिल की है.