9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 71 मंत्रियों के साथ शपथ ग्रहण की। इस लिस्ट में गुना से बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल था। उन्होंने मोदी मंत्रिमंडल में दूरसंचार मंत्रालय का कार्यभार संभाला है। हालांकि दूरसंचार मंत्री के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पुराने दिनों को याद करके भावुक हो उठे हैं।
जूनियर मंत्री थे सिंधिया
मोदी सरकार में दूरसंचार मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस के दिन याद आ गए। कांग्रेस सरकार में उन्हें इसी मंत्रालय के अंतर्गत छोटा पद दिया गया था। 2007, 2008 और 2009 में ज्योतिरादित्य सिंधिया दूरसंचार विभाग में जूनियर मंत्री थे। वहीं अब उन्हें पूरे मंत्रालय का ही दारोमदार सौंप दिया गया है।
मैं ईश्वर की शपथ लेता हूँ… pic.twitter.com/jTyPl9lBCe
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 9, 2024
मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से जीतकर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोदी कैबिनेट में एक बार फिर जगह मिली है. वहीं आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना प्रभार ग्रहण कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री का धन्यवाद दिया.
#WATCH केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।
डॉ. सुकांत मजूमदार पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री हैं। pic.twitter.com/podd2Tf7la
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 12, 2024
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मंत्री सुकांत मजूमदार के साथ विभाग का प्रभार ग्रहण किया है. सबसे पहले हम दोनों आज हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तहे दिल से धन्यवाद अर्पित करते हैं. इस अति महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी हम दोनों के कंधों पर उन्होंने दी है.
एक नई शुरुवात! आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भारत सरकार के संचार मंत्री के रूप में कार्यभार सँभालने पर उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।
चलिए, साथ मिलकर एक ऐसे भविष्य का निर्माण करते हैं जहाँ अवसरों की पहुँच कभी भौगोलिक दूरियों पर निर्भर न रहे तथा… pic.twitter.com/Q1V7vm9CFY
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) June 11, 2024
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा, “ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि उन्होंने पूर्वोत्तर की जिम्मेदारी हमें दी है. भारत का नॉर्थ ईस्ट हिस्सा हमेशा से प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता में रहा है.”
बता दें कि इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को केंद्र में दूर संचार विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय का प्रभार भी सौंपा गया है. वहीं पिछली नरेंद्र मोदी सरकार में सिंधिया को नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी. वहीं इस बार उनका मंत्रालय बदल दिया गया है.
सिंधिया के अलावा सुकांत मजूमदार को पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा उन्हें शिक्षा मंत्रालय में भी राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है.