महंगाई के मोर्चे पर एक बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। मई महीने में देश में खुदरा महंगाई दर 12 महीने में सबसे कम रही है। मई में देश की रिटेल इन्फ्लेशन 4.75 फीसदी रही। अप्रैल में यह 11 महीनों के निचले स्तर पर 4.83 फीसदी रही थी। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इस तरह महंगाई दर लगातार भारतीय रिजर्व बैंक के सहनीय स्तर 2-6 फीसदी के अंदर बनी हुई है।
खाद्य महंगाई भी घटी
मई महीने में खाद्य महंगाई दर अप्रैल की 8.75 फीसदी से घटकर 8.62 फीसदी पर आ गई। हालांकि, यह मई 2023 में दर्ज हुई 3.3 फीसदी से अधिक है। मई महीने में ग्रामीण महंगाई दर 5.43 फीसदी से गिरकर 5.28 फीसदी पर रही। वहीं, मई में शहरी महंगाई दर 4.15 फीसदी पर स्थिर रही।
RETAIL INFLATION for the month of May 2024 is 𝟰.𝟳𝟱%
Press Release link of CPI for the month of May 2024 :- https://t.co/CHpE4Vggch@_saurabhgarg
— Ministry of Statistics & Programme Implementation (@GoIStats) June 12, 2024
सब्जियां हुईं सस्ती
सब्जियों की महंगाई अप्रैल के 27.8 फीसदी की तुलना में थोड़ी सी घटकर 27.3 फीसदी रही है। अनाज और दालों की महंगाई क्रमश: 8.69 फीसदी और 17.14 फीसदी रही। वहीं, फ्यूल और बिजली की महंगाई मई महीने में अप्रैल के 4.24 फीसदी के संकुचन से मई में 3.83 फीसदी के संकुचन में रही। इसके अलावा, कपड़े एंड फुटवियर और हाउसिंग सेक्टर की महंगाई क्रमश: 2.74 फीसदी तथा 2.56 फीसदी रही।