सिकटी मे करोड़ों की लागत से बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना उद्घाटन से पूर्व ध्वस्त हो गया। सात करोड़ उनासी लाख साठ हजार रुपये की लागत से बने इस पुल का निर्माण पहले बने पुल की एप्रोच कट जाने के बाद कराया गया था।
पुल के निर्माण मे घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात लोगों द्वारा बताई गई है। हाल मे पुल का एप्रोच बहाल करने के विभाग की विभाग की ओर कवायद शुरू की गई थी। लेकिन उससे पहले पुल ही ध्वस्त हो गया।
बिहार में अररिया जिले के सिकटी मे करोड़ों रुपये की लागत से बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया।#Bihar #Araria #BridgeCollapse #BakraRiver #NitishKumar pic.twitter.com/RwiJN4SsQy
— Yogesh Sahu (@ysaha951) June 18, 2024
बिहार में पुल गिरने का इतिहास पुराना है। पिछले साल जून में भागलपुर-खगड़िया को जोड़ने वाला नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट अगुवानी-सुल्तानगंज ध्वस्त हो गया था। इसका निर्माण एसपी सिंगला ने किया था। बाद में कंपनी ने अपने खर्चे पर नए सिरे से इसका निर्माण कर रही है।
वहीं, पिछले साल सितंबर में बांका के बेलहर प्रखंड में जिलानीपथ के खेसर-तारापुर मुख्य सड़क के लोहागर नदी पर बहोरना गांव के पास बना पुल पानी के तेज बहाव के कारण धंस गया था। इससे 50 से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन का रास्ता बंद हो गया था।