किसानों के लिए अच्छी खबर है. PM किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त का इंतजार अब खत्म हुआ. PM मोदी ने वाराणसी से किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है. देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी गई है. प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी करने को लेकर फाइल पर साइन किया था, जिसके बाद आज मंगलवार को क़िस्त की रकम किसानों के अकाउंट में भेज दी गई है.
PM Modi releases 17th installment of PM KISAN scheme worth more than Rs 20000 cr
Read @ANI Story | https://t.co/Rs0lEaiUcQ#PMModi #PMKISANscheme #farmers pic.twitter.com/POKcUUo3gL
— ANI Digital (@ani_digital) June 18, 2024
यह है दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम में से एक है. इस योजना के तहत देश भर के करोड़ों किसानों को आर्थिक लाभ दिया जाता है. पीएम किसान योजना के पैसे को किसान भाई अपनी खेती से जुड़े कार्य में लेते हैं. इस बार योजना के तहत लगभग 9.26 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने बटन दबाकर 20,000 करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिए.
इन स्टेप्स की मदद से चेक करें स्टेटस
- किसान भाई सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
- फिर किसान भाई होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें.
- इसके बाद वह कैप्चा दर्ज करें.
- अब किसान ‘Get Status’ पर क्लिक करें.
- फिर स्क्रीन पर किस्त से जुड़ा का स्टेटस दिखाई देगा.
पीएम किसान मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान अपने भुगतान की स्थिति की जांच कर सकते हैं. ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है. पंजीकरण संख्या या आधार नंबर दर्ज करें, ओटीपी दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें. लाभार्थी स्थिति पर क्लिक करें और स्क्रीन पर भुगतान की स्थिति दिखाई देगी.
कृषि सखियों को बांटे गए सर्टिफिकेट
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को पैरा एक्सटेंशन वर्कर के रूप में कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई राज्य मंत्री भी शामिल हुए.