छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार द्वारा प्रदेश के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। अब गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने वाली हैं। इसके साथ ही स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होगा, नए सेशन के शुरू से पहले प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षा से जुड़े विभिन्न कार्ययोजनाओं पर चर्चा की, साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए हैं। बैठक में शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री से स्वीकृति के बाद 33 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को भी शुरू की जाएगी।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए हमारी भाजपा सरकार सतत प्रयासरत है।
आज स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड, पाठ्य पुस्तक निगम, राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के… pic.twitter.com/bId4RSU414
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 18, 2024
शिक्षकों की भर्ती का ऐलान
बैठक में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षकों की भर्ती के अलावा वेतन विसंगति, प्रोमोशन, नए स्कूलों के निर्माण समेत कई पॉइंट्स पर चर्चा की और जानकारी ली। बैठक में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बच्चों को विश्व स्तर की शिक्षा दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, इसके तहत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण बदलाव करने वाली है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम बनाया जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए शिक्षा से जुड़ी सारी विसंगतियां को जल्द ही दूर करने के लिए कहा है।
शिक्षा मंत्री का अधिकारियों को सख्त निर्देश
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने पाठ्य पुस्तक निगम को प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में मुफ्त पाठ पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। शिक्षा मंत्री ने हिदायत देते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले ही जिला स्तर पर सभी पुस्तकों को उपलब्ध करवा दी जाए। इसके साथ ही जर्जर होती स्कूलों की बिल्डिंग और नए भवनों के निर्माण के लिए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने DMF और CSR से कार्य कराने के निर्देश दिए।