राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में फायरिंग की घटना सामने आई है। इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने और सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है।
मृतक की हुई पहचान
दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजौरी गार्डन गोलीकांड मामले में मृतक की पहचान अमन नाम के शख्स के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक़ अमन अशोक प्रधान गैंग से जुड़ा है। सूत्रों के मुताबिक, अक्टूबर 2020 में अमन पर नीरज बवानिया के रिश्तेदार शक्ति दादा की हत्या की मुखबिरी का आरोप था। जांच के दौरान ये भी पता चला है कि अमन के बर्गर किंग में एक ट्रैप के तहत बुलाया गया था।
पुलिस को मौके से गायब लड़की पर भी साजिश में शामिल होने का शक है। पुलिस के मुताबिक, लड़की का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है, हरियाणा में लड़की की पहचान कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है।
हुई 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग
पुलिस ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग में आपसी दुश्मनी के कारण 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी, सूचना मिलने पर घायल को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां शख्स को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस मामले को लेकर खुद डीसीपी वेस्ट मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फायरिंग आपसी रंजिस के चलते हुई है।
#WATCH | Delhi: DCP West Vichitra Veer says, "Rajouri Garden PS received a call at around 9.45 pm that an incident of firing took place at a Burger King outlet. The officials immediately reached the spot. As per the preliminary information, more than 10 rounds were fired. One… https://t.co/y0CFN9aqQp pic.twitter.com/UZD4RF11mf
— ANI (@ANI) June 18, 2024
डीसीपी वेस्ट ने दी ये जानकारी
इस घटना को लेकर डीसीपी वेस्ट विचित्रा वीर ने कहा, “राजौरी गार्डन पीएस को रात करीब 9.45 बजे कॉल आया कि बर्गर किंग आउटलेट पर गोलीबारी की घटना हुई है। इसके बाद अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 10 राउंड से अधिक फायरिंग हुई। और इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हम पीड़ित की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। आगे की जांच जारी है।”