कई दिन से भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है. गुरुवार का दिन चिलचिलाती गर्मी से राहत देगा. दिल्ली-NCR में हल्की बारिशहो सकती है. सुबह से ही आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं. जहां बीते दिनों से यहां सुबह का आगाज गर्म हवाओं के साथ हो रहा था. वहीं, आज की सुबह ठंडक भरी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें को दिन भर दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बादल छाए रहेंगे.
20/06/2024: 07:10 IST; Light to moderate intensity rain and winds with speed of 20-30 Km/h would occur over and adjoining areas of few places of North Delhi, North-East Delhi, North-West Delhi, West Delhi, Central-Delhi , NCR ( Loni Dehat, Hindon AF Station, Bahadurgarh,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 20, 2024
इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन वायु सेना स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में अगले दो घंटे में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) में भी बारिश की फुहारें पड़ सकती हैं.
अगले 48 घंटे कैसे रहेंगे?
अगले दिन मौसम कैसा रहेगा इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता. क्योंकि इससे पहले भी बीच-बीच में हल्की बूंदाबादी बेशक हो रही थी. लेकिन वापस से गर्मी हो जा रही थी. बुधवार रात को भी दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई. लेकिन उमस जस की तस रही. रात को हल्की गर्मी ने दोबारा दस्तक दी. इसके बाद गुरुवार को सुबह फिर से आसमान में बादल नजर आए. आज दिल्ली-NCR का सुबह का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस है. मौसम विभाग की मानें तो दिन भर में 4 प्रतिशत बारिश हो सकती है. नमी 47 प्रतिशत रहेगी. हवाएं 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी.
बिजली-पानी की डिमांड बढ़ी
लू की स्थिति से कोई राहत नहीं मिलने के कारण दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में हीट स्ट्रोक और थकावट की शिकायत वाले मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. डॉक्टरों ने बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. गर्मी की वजह से बिजली की डिमांड भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई और रातें सामान्य से ज्यादा गर्म होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है.
प्रचंड गर्मी के बीच बड़ी संख्या में लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. जलाशयों और नदियों में पानी रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. पानी की कमी का असर कुछ क्षेत्रों में सिंचाई पर भी पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोग टैंकर सप्लाई के भरोसे हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी लू चल रही है. बेशक वहां बारिश भी हो रही है. लेकिन बारिश होने के तुरंत बाद लू से लोगों को परेशानी हो रही है.
भीषण गर्मी और लू से मौतें
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने के बीच पिछले 48 घंटों के दौरान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से वंचित सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि से जुड़े 50 लोगों के शव बरामद किए गए। हालांकि, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि क्या सभी की मौत गर्मी से संबंधित कारणों से हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इंडिया गेट के निकट बच्चों के पार्क में 55 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला। उन्होंने बताया कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बेघर लोगों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन ‘सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट’ ने दावा किया है कि 11 से 19 जून के बीच दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण 192 बेघर लोगों की मौत हुई।
भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने के चलते ‘लू’ लगने से जान गंवाने वाले लोगों और यहां अस्पतालों में इससे पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। गंभीर जल संकट से जूझ रही दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर में न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो 1969 के बाद जून में सबसे अधिक है।