देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में भारत के साथ-साथ अलग-अलग देशों से पर्यटकों का आगमन लगातार बढ़ा है और इसी को ध्यान में रखते हुए अब केंद्र सरकार ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 2869.65 करोड रुपये प्रस्तावित किए हैं. इससे वाराणसी एयरपोर्ट के विकास को एक नया आयाम मिलेगा. साथ ही पहले की तुलना में अब अधिक संख्या में देश और दुनिया से फ्लाइट का आवागमन संभव हो सकेगा, जिससे सीधे तौर पर यात्रियों का सफर सुविधाजनक होगा.
Cabinet approves Rs 2,870 crore funding for expansion of Lal Bahadur Shastri International Airport, Varanasi
Read @ANI Story | https://t.co/13sb5iKoL1#Cabinet #AshwiniVaishnaw #LalBahadurShashtriAirport #Varanasi pic.twitter.com/mcPLU46FyH
— ANI Digital (@ani_digital) June 19, 2024
मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 2869.65 करोड रुपये विकास कार्यों के लिए प्रस्तावित किए गए हैं. इससे उत्तर प्रदेश आने वाले पर्यटकों का सफर सुविधाजनक हो सकेगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है. प्रस्तावित इस धनराशि की मदद से नए टर्मिनल भवन, एप्रन एक्सटेंशन, रनवे एक्सटेंशन, समानांतर टैक्सी ट्रैक जैसे प्रोजेक्ट कार्य शामिल है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर यात्री प्रबंधन क्षमता को मौजूदा 3.9 एमपीपीए से बढाकर 9.9 मिलियन यात्री प्रतिवर्ष करने पर प्रयास किया जा रहा है.
#WATCH | On Cabinet decisions, Union Information & Broadcasting Minister Ashwini Vaishnaw says, " The Cabinet has approved the expansion of Lal Bahadur Shastri International Airport, Varanasi at a cost of Rs 2,870 crores. The proposal includes extending the runway and building a… pic.twitter.com/azGiHxHaVW
— ANI (@ANI) June 19, 2024
एयरपोर्ट विस्तारीकरण से मिलेगी यह सुविधा
सरकार द्वारा इस प्रस्ताव के बाद रनवे को 4075 मीटर * 35 मीटर तक विस्तारित करना और 20 विमान को पार्क करने के लिए एक नए एप्रन का निर्माण करने जैसा प्रोजेक्ट शामिल है. वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ग्रीन एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा, जहां ऊर्जा अनुकूलन, अपशिष्ट के पुनर्चक्रण, कार्बन उत्सर्जन में कमी, सौर ऊर्जा का अधिक उपयोग और दिन के प्राकृतिक प्रकाश को शामिल करने जैसे निर्णय शामिल है. इसके अलावा विकास, योजना, परिचालन के समस्त अलग-अलग चरणों में टिकाऊ या सतत उपाय को अपनाने पर भी प्राथमिकता जताई जा रही है.