भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. हर साल 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है, जब उत्तरी गोलार्ध में साल का सबसे लंबा दिन होता है. सबसे पहले 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के 177 सदस्य देशों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. तब से लगातार इसका आयोजन होता आ रहा है पर कई देश ऐसे भी हैं, जो अब भी योग को धर्म के चश्मे से देखते हैं. इनमें से ज्यादातर इस्लामिक देश हैं.
हालांकि मिस्र और सऊदी अरब जैसे देशों ने अपने यहां योग को मान्यता दी है और वहां इसका आयोजन होता है. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि इन देशों में कैसी है योग की संस्कृति और कौन-कौन से देश कट्टर हैं.
सऊदी अरब 2017 में खेल के रूप में दे चुका मान्यता
भले ही मालदीव, मलेशिया, पाकिस्तान समेत कई इस्लामिक देशों में योग को धर्म से जोड़ा जाता है पर सऊदी अरब ने साल 2017 में इसे आधिकारिक तौर पर एक खेल के रूप में मान्यता दे दी थी. इस फैसले के बाद साल 2021 में सऊदी योग समिति का गठन किया गया. इसी को बाद में नए सऊदी योग महासंघ के रूप में गठित किया गया. इसके अलावा सऊदी अरब अपने यहां मक्का और मदीना में योग चैंपियनशिप भी करा चुका है.
मक्का में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में 54 लड़कियों और 10 लड़कों ने हिस्सा लिया था. यहां ध्यान देने की बात यह है कि इस चैंपियनशिप में लड़कियों की संख्या ज्यादा थी. अब तो रियाद से लेकर मक्का तक सभी पवित्र जगहों पर योग का आयोजन किया जाता है. यही नहीं, सऊदी अरब में लगातार योग शिक्षा के जरिए लोगों के बीच योग का प्रचार किया जाता है.
नोउफ मारवाई करती हैं अरब में योग की अगुवाई
अब तो सऊदी अरब में कोई अगर योग सिखाना या सीखना चाहता है तो वह लाइसेंस लेकर ऐसा कर सकता है. सऊदी अरब की नोउफ मारवाई वहां की पहली ऐसी योग शिक्षक हैं, जिनको बाकायदा सर्टिफिकेट मिला हुआ है. नोउफ मारवाई तो भारत को अपना दूसरा घर बताती हैं और उन्होंने सऊदी अरब में योग को एक आंदोलन बना दिया है. इस आंदोलन के लिए उन्होंने बाकायदा अरब योग फाउंडेशन बनाया है. इसी के माध्यम से वह योग के कार्यक्रम करती हैं.
شاركوا معنا 🧘🏻♀️ pic.twitter.com/xexNHsnoAH
— اللجنة السعودية لليوغا|Saudi Yoga Committee (@yoga_ksa) June 20, 2024
कुवैत ने लगाया था सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध
वहीं, दूसरी ओर एक और अरब देश है कुवैत, जिसके भारत के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं. इसके बावजूद मौलानाओं के दबाव में साल 2022 में वहां योग के एक आयोजन पर बैन लगा दिया गया था. दरअसल, कुवैत में एक योग शिक्षक ने रेगिस्तान में वेलनेस योग रिट्रीट का एक विज्ञापन दिया था. इस पर रूढ़िवादी इसके विरोध में खड़े हो गए. विवाद बढ़ने पर कुवैत सरकार ने इस आयोजन पर बैन लगा दिया. हालांकि, कुवैत की महिलाएं वहां की सरकार के इस फैसले के खिलाफ खड़ी हो गई थीं.
हालांकि, कुवैत में खुले में योग करने पर प्रतिबंध है. यही नहीं सऊदी अरब ने अपने यहां विश्वविद्यालयों में योग की शुरुआत की घोषणा की थी, जिस पर अरब देशों ने काफी विरोध जताया था. यानी सऊदी अरब को छोड़कर ज्यादातर अरब देश अब भी अपनी कट्टरता पर कायम हैं और सार्वजनिक योग के विरोधी हैं.
In the run up to the International Day of Yoga celebrations on 21st June, the Embassy in partnership with Saudi Yoga Committee, is organizing an International seminar on Yoga.#YogaforSelfandSociety#InternationalYogaDay2024 #IDY2024@MEAIndia@IndianDiplomacy@iccr_hq pic.twitter.com/MUyELnGF8l
— India in Saudi Arabia (@IndianEmbRiyadh) June 20, 2024
मिस्र में केमेटिक योग की है परंपरा
वहीं, इजिप्ट यानी मिस्र में योग का एक और रूप पाया जाता है. मिस्र में केमेटिक योग की परंपरा है, जो उच्च बुद्धि और दिव्यता से जुड़ने के लिए शरीर के माध्यम से ऊर्जा की गति पर ध्यान लगाता है. केमेटिक योग का अभ्यास किसी मानक आसन की तुलना में धीमी गति से किया जाता है. इसमें ध्यान और चक्रों पर अधिक जोर रहता है. केमेटिक योग की शारीरिक मुद्रा मिस्र के देवी-देवताओं के प्राचीन चित्रों से ली गई है. वास्तव में यह अफ्रीकी मूल की ही एक प्रथा है.
भगवान सूर्य की पूजा मानते हैं कट्टरपंथी
मालदीव, पाकिस्तान और मलेशिया के साथ ही कई इस्लामिक देशों में मौलाना और संगठन योग को भगवान की पूजा मानकर विरोध करते हैं. इन रूढ़िवादियों का मानना है कि योग में भगवान सूर्य की पूजा की जाती है. इनका विचार है कि योग की प्रक्रियाएं सूरज को भगवान मानकर पूजा करने के समान हैं और इसकी इजाजत इस्लाम में नहीं है.