रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में दो भारतीयों की मौत हो गई है। इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। गुरुवार को होने वाली साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि रूसी अधिकारियों के साथ बातचीत जारी है।
#WATCH | Delhi: On the death of two Indians serving in the Russian Army, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "… We are engaged with the Russian authorities both here in New Delhi and in Moscow so that people who are serving in the Russian army can be released and repatriated… pic.twitter.com/Hm4IOUkvsZ
— ANI (@ANI) June 21, 2024
MEA ने क्या कुछ कहा?
रूसी अधिकारियों के संपर्क में MEA
बता दें कि रूसी सेना में शामिल 20 से 25 भारतीयों ने अब तक विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है। इस विषय पर रणधीर जायसवाल ने बताया कि अब तक हमसे संपर्क करने वाले लोगों की संख्या 20 से 25 के बीच है। उनमें से 10 रिहा हो चुके हैं। हाल ही में दो लोगों की मौत हुई है। हम रूस के रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं ताकि पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द भारत लाया जा सके।
हाल ही में विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से अपील की थी कि रूस में रोजगार के अवसर तलाशते हुए सावधानी बरतें। साथ ही यह स्पष्ट किया था कि रूसी सेना में भारतीय नागरिकों की किसी प्रकार भी कोई भी भर्ती हमारी साझेदारी के अनुरूप नहीं है।