प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के हैदराबाद हाउस में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि 2019 से दोनों नेताओं की 10 बार मुलाकात हो चुकी है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi and Bangladesh PM Sheikh Hasina hold a delegation-level meeting at Hyderabad House in Delhi. pic.twitter.com/ygqNVocES1
— ANI (@ANI) June 22, 2024
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि भारत-बांग्लादेश मैत्री को और गहरा करते हुए! पीएम नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय चर्चा से पहले हैदराबाद हाउस में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का गर्मजोशी से स्वागत किया.
जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दोनों नेताओं ने 2019 से अब तक दस बार एक-दूसरे से मुलाकात की है, जिससे संबंधों में अभूतपूर्व बदलाव आया है. मोदी 3.0 सरकार के गठन के बाद भारत की द्विपक्षीय राजकीय यात्रा पर पहली विदेशी अतिथि हसीना का आज सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया गया.
बांग्लादेश की पीएम हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर शुक्रवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंचीं हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज एक्स पर पोस्ट किया कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत किया. जो भारत में नई सरकार के गठन के बाद द्विपक्षीय राजकीय यात्रा पर पहली अतिथि हैं.
Deepening 🇮🇳-🇧🇩 Maitri!
PM @narendramodi extended a warm welcome to PM Sheikh Hasina of Bangladesh at Hyderabad House ahead of their bilateral discussions.
The two leaders have met each other ten times since 2019, making unprecedented transformations in the relationship. pic.twitter.com/4ZmwX5BraH
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 22, 2024
प्रधानमंत्री हसीना ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बाद में एक पोस्ट में कहा कि बापू को भावभीनी श्रद्धांजलि! बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. महात्मा के आदर्श हमारे घनिष्ठ और मधुर संबंधों के मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में काम करते रहेंगे.
रणधीर जायसवाल ने पहले सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि यह यात्रा भारत-बांग्लादेश संबंधों को ‘बड़ी मजबूती’ देगी. विदेश मंत्री जयशंकर ने शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी राजकीय यात्रा दोनों देशों के बीच ‘घनिष्ठ और स्थायी संबंधों’ को उजागर करती है.
A heartfelt homage to Bapu!
PM Sheikh Hasina of Bangladesh paid respects to Mahatma Gandhi at Rajghat.
Mahatma’s ideals continue to serve as guiding principles of our close and warm relationship. pic.twitter.com/rFBgKIspcD
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 22, 2024
प्रधानमंत्री शेख हसीना उन अंतरराष्ट्रीय नेताओं में शामिल थीं, जिन्होंने 9 जून को प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था. पिछले कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश ने साझा इतिहास, संस्कृति और भौगोलिक निकटता के साथ बहुआयामी संबंध बनाए हैं. दोनों पड़ोसी देशों के बीच मधुर संबंध हैं, जो पीएम मोदी और शेख हसीना के नेतृत्व में और भी मजबूत हुए हैं.
A ceremonial welcome for a special partner!
PM @narendramodi received PM Sheikh Hasina of Bangladesh at the forecourt of Rashtrapati Bhavan, as the first guest on a bilateral State Visit after the formation of the new government in India. pic.twitter.com/wWxI3nHVrX
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 22, 2024
वर्ष 2023 में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय गतिविधियों में तेजी देखी गई, जो संबंधों की मजबूती का प्रतीक है. दोनों प्रधानमंत्रियों ने 18 मार्च को वर्चुअल प्रारूप में भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने 11 जनवरी, 2023 को वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट के उद्घाटन सत्र और 17 नवंबर, 2023 को दूसरे वर्चुअल वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ समिट में भी वर्चुअली भाग लिया.