जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि आगामी 29 जून से देशभर के श्रद्धालु ‘बाबा अमरनाथ’ के दर्शन कर सकेंगे। वहीं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जुटा ली गई हैं और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। महीनों पहले से ही इसकी जरुरी तैयारियां शुरू हो जाती हैं ताकि भक्तों को ।यहां आने पर किसी भी तरह की कोई समस्या न हो।
#WATCH जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "29 जून से देशभर के श्रद्धालु 'बाबा अमरनाथ' के दर्शन कर सकेंगे…आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जुटा ली गई हैं। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।" https://t.co/eIVjG0fd8e pic.twitter.com/9cSTrQjohl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2024
इसके पहले जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हा ने भी तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि, श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अधिकारी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की जरूरतों और आवश्यकताओं में किसी तरह की कोई परेशानी न आए इसके लिए जी-जान और कड़ी मेहनत से लगे हुए हैं।
सुरक्षा के लिए BSF फिर तैयार
हमेशा की तरह इस बार भी यात्रा की सुरक्षा के लिए BSF पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं इस वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। BSF भी तैयारियां पूरी कर इस यात्रा की शुरु होने का इंतजार में है। इस बार भी भक्तों की पुरी सुरक्षा के लिए BSF अपना रोल निभाने के लिए तैयार है। हस साल की भांती इस बार भी BSF की डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम अमरनाथ गुफा मार्ग पर तैनात रहेगी। ताकि किसी भी समस्या के वक्त तुरंत एक्शन ले लिया जाए।
29 से जून से यात्रा शुरू
गौरतलब है कि इस बार अमरनाथ यात्रा आगामी 29 जून से शुरू होकर फिर 19 अगस्त यानी की रक्षाबंधन पर्व तक चलेगी। इस 18वीं अमरनाथ यात्रा में बालाघाट और पहलगाम मार्ग से भक्त यात्रा करेंगे। वहीं 1 जुलाई को भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन हो पाएंगे। 29 जून 2024 से ही बाबा अमरनाथ की गुफा के पास भंडारा भी शुरू हो जाएगा और यह रक्षाबंधन के दिन तक चलेगा। इसमें यात्रियों के लिए नाश्ता, भोजन और चाय की जरुरी व्यवस्था रहेगी। वहीं, बालटाल बेस कैंप में श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की अच्छी व्यवस्था भी की जाएगी।
17 अप्रैल से ही हो रहे रजिस्ट्रेशन
इस यात्रा के लिए बीते 17 अप्रैल से ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर की 20 बैंक शाखाओं में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के नियमों के मुताबिक, 13 साल से लेकर 70 साल के लोग इस अमरनाथ यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।