पाकिस्तान के क्वेटा में कांगो वायरस का एक नया मामला सामने आया है. 32 वर्षीय एक मरीज को फातिमा जिन्ना अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. इस वर्ष पाकिस्तान में कांगो वायरस का यह 13वां मामला है जिसमें एक मरीज की मौत हो गई है.
इससे पहले पेशावर में कांगो वायरस से पीड़ित 18 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई थी. मरीज को 17 मई को खैबर टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 18 मई को कांगो वायरस के लिए उसका टेस्ट पॉजिटिव आया था.