प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल ने सोमवार (24 मई) को मराठी भाषा में लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसका एक वीडियो खुद सांसद मोहोल में ‘X’ पर शेयर किया है. अपने शपथ ग्रहण का वीडियो शेयर करते हुए, बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने अपनी मातृभाषा मराठी में शपथ ली.
महाराष्ट्र में बीजेपी ने लोकसभा में कुल 9 सीटें जीती थी. इसमें से एक सीट पुणे की भी है. कभी यह सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी, लेकिन इस साल के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने कांग्रेस उम्मीदवार रवीन्द्र धांगेकर को हरा दिया. मोहोल ने रवीन्द्र धांगेकर को 1 लाख 23 हजार 38 वोटों के बड़े अंतर से शिकस्त दी.
खासदारकीची शपथ मायमराठीत…
१८ व्या लोकसभेचा सदस्य म्हणून आज मायमराठीत शपथ घेतली. पंतप्रधान मा.श्री. नरेंद्रजी मोदी यांच्या नेतृत्वाखाली आम्ही विकसित आणि आत्मनिर्भर भारताचे स्वप्न साकार करण्यासाठी कटिबद्ध राहू !
@narendramodi #MP #Pune #खासदार #पुणे pic.twitter.com/kduZAYzxGC
— Murlidhar Mohol (@mohol_murlidhar) June 24, 2024
मोदी कैबिनेट में पुणे के बीजेपी सांसद मुरलीधर मोहोल को सहकारिता राज्य मंत्री और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है.