दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने आज (24 जून, सोमवार) लोकसभा की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में संस्कृत में शपथ ली. इससे पहले बांसुरी स्वराज ने मां सुषमा स्वराज का स्मरण कर उनके नाम पर वृक्षारोपण किया.
बांसुरी स्वराज ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से 453185 मत हासिल की है. उन्होंने के तीन बार के विधायक रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को 78370 मतों से पराजित किया.
बता दें कि सुषमा स्वराज ने भी 16वीं लोकसभा में संस्कृत में ही शपथ ली थी. बांसुरी स्वराज पहली बार सांसद चुनी गई हैं.
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के रूप में आज 18वीं लोकसभा के संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करने का गौरव प्राप्त हुआ।
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के प्रतिभाशाली नेतृत्व में हम सब विकसित, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध… pic.twitter.com/YiPWWsq9Sn
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) June 24, 2024
बांसुरी स्वराज को उस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका मिला जहां से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी सहित कई प्रमुख नेताओं ने चुनाव लड़ा है.
दिल्ली में कुल 7 संसदीय क्षेत्र हैं. बीजेपी ने लगातार तीसरी बार सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज की. यहां कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. आप चार सीटों पर चुनाव लड़ी. वहीं कांग्रेस ने तीन सीटों पर हाथ आजमाया.