भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कई सालों से किसी भी तरह से रिश्तें बंद हैं। भारत का साफ रुख है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तब तक उससे कोई भी बात नहीं होगी। ऐसे समय में भारत पाकिस्तान रिश्तों को लेकर एक बार फिर से अमेरिका का बयान सामने आया है। अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर भी बात कही है।
क्या बोला अमेरिका?
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि हम आशा करते हैं कि दुनिया का कोई भी देश कहीं भी आतंकवाद की निंदा करेगा। लेकिन अंततः यह भारत और पाकिस्तान के बीच है। वेदांत पटेल ने कहा कि हम पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध बनाने वाले किसी भी देश का स्वागत करते हैं।
#WATCH | "We would hope that any country on the face of the planet condemns terrorism anywhere but ultimately this is between India and Pakistan. Broadly, we welcome any countries making more positive relations with their neighbours..," says Principal Deputy Spokesperson, US… pic.twitter.com/5d8ipYsjpp
— ANI (@ANI) July 2, 2024
भारत अमेरिका रिश्तों पर भी बात
वेदांत पटेल से पूछा गया कि भारत के ऐसे देशों से रिश्ते हैं जिनसे अमेरिका के संबंध अच्छे नहीं है। इस पर पटेल ने कहा है कि भारत एक ऐसा देश है जिसके साथ हम कई प्रमुख क्षेत्रों में अपने संबंधों को गहरा कर रहे हैं। हमारे आर्थिक व सुरक्षा संबंध आगे बढ़ रहे हैं तो यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम इसे आगे बढ़ावा जारी रखेंगे।
उन्होंने कहा, राष्ट्रपति को कुछ सप्ताह पहले जी-7 के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संक्षिप्त मुलाकात का अवसर मिला था। पटेल ने कहा कि उन्हें लगता है कि ऐसे कई अतिरिक्त क्षेत्र होंगे जहां दोनों देश सहयोग को और गहरा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने भी कुछ सप्ताह पहले दिल्ली का दौरा किया था।
पाकिस्तान पर एक सवाल का जवाब देते हुए पटेल ने आतंकवाद की निंदा की। उन्होंने कहा कि आखिरकार यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है।
उन्होंने कहा, मोटे तौर पर, बेशक, हम किसी भी देश का अपने पड़ोसियों के साथ अधिक सकारात्मक संबंध बनाने का स्वागत करते हैं। लेकिन चूंकि यह विशेष रूप से इससे संबंधित है, इसलिए मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है।
#WATCH | "…India is a country in which we are deepening our relations with in a number of key spaces, especially as it relates to deepening our economic ties, deepening our security cooperation…So, this is an area that we will continue to cultivate this relationship..," says… pic.twitter.com/IBcX9P4CGc
— ANI (@ANI) July 2, 2024