लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अहम जिम्मेदारी दी है. दरअसल गृह मंत्रालय ने बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है. इस बाबत गृह मंत्रालय की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.
आज NDMC सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की और @tweetndmc परिषद की बैठक में भाग लिया।
इस अवसर पर दिल्ली के मुख्य सचिव श्री @iasnkumar जी ने NDMC के चेयरमैन पद की शपथ लेकर अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान वाइस चेयरमैन श्री @upadhyaysbjp जी उपस्थित रहे।@BJP4Delhi @BJP4India pic.twitter.com/IosbiNq3Y3
— Bansuri Swaraj (@BansuriSwaraj) July 3, 2024
बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा 3 जुलाई 2024 को यह अधिसूचना जारी की गई है. आज बांसुरी स्वराज ने एनडीएमसी सदस्य के रूप में शपथ ले ली है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसकी पोस्ट को भी शेयर किया है.
दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने भी एनडीएमसी के चेयरमैन पद की शपथ ली और अतिरिक्त प्रभार भी ग्रहण किया.
Ministry of Home Affairs notifies the appointment of Lok Sabha MP Bansuri Swaraj as a member of the New Delhi Municipal Council. pic.twitter.com/nJW3ZQU4z8
— ANI (@ANI) July 4, 2024