कल्कि को बॉक्स ऑफिस पर आए हुए एक हफ्ता हो गया है। फिल्म रोज अपनी कमाई के नए आंकड़े सेट कर रही है। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने इंडिया में 400 करोड़ का नेट आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 700 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने ग्लोबल और घरेलू वर्जन में कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इस फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था।
कल्कि का एक हफ्ते का कलेक्शन
बाहुबली 2 के बाद नाग अश्विन डायरेक्टोरियल फिल्म कल्कि प्रभास के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं को मिलाकर कुल 98 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि वर्ल्डवाइड इसने 191 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की थी।
दूसरे दिन फिल्म ने 65 करोड़ रुपये कमाए
तीसरे दिन 75 लाख 77 करोड़ रुपये की कमाई की।
वहीं पहले वीकेंड पर यानी चौथे दिन फिल्म ने 90 करोड़ 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया।
इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 324 करोड़ 15 लाख रुपये हो गया था जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 555 करोड़ रुपये पहुंच गए था।
छठे दिन- 30 करोड़ 30 लाख
सातवें दिन- 24 करोड़ 25 लाख रुपये
अब बात करते हैं कल्कि के नाम कुछ रिकॉर्ड्स की
2024 में किसी हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ा पहला सप्ताह
‘कल्कि’ हिंदी ने भारत में अपने पहले सप्ताह में 162.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस मामले में फिल्म ने ‘फाइटर’ के पहले हफ्ते के बिजनेस को पीछे छोड़ दिया। फाइटर ने पहले हफ्ते में 146.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
2024 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म
‘फाइटर’ ने दुनिया भर में 358.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके अनुसार ये फिल्म अभी तक साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक थी। ‘कल्कि 2898 एडी’ ने इस आंकड़े को पार कर लिया है। निर्माताओं ने घोषणा की कि फिल्म ने छठे दिन ही 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।
वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में
दंगल- 2070 करोड़
बाहुबली- 1788 करोड़
आरआरआर- 1230 करोड़
केजीएफ 2- 1215 करोड़
जवान- 1160 करोड़
पठान – 1055 करोड़ रुपए
एनिमल – 917 करोड़