जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया. आतंकियों ने सेना के गश्ती वाहन को निशाना बनाया जिसमें पांच सैनिक शहीद हुए. पिछले तीन दिनों के भीतर, J&K में विभिन्न आतंकी हमलों में कुल सात जवानों ने शहादत दी है. आतंकियों की कायराना हरकत पर देश आक्रोशित है. राजनेताओं से लेकर मिलिट्री एक्सपर्ट्स ने ‘आतंकवाद की नर्सरी’ पाकिस्तान से बदला लेने की बात की.
फारूक अब्दुल्ला की PAK को चेतावनी
Kathua terror attack: Farooq Abdullah urges Pakistan to 'stop terrorism'
Read @ANI Story | https://t.co/DUEdVRBUtZ#FarooqAbdullah #KathuaTerrorAttack #Pakistan pic.twitter.com/VviHpm8bWm
— ANI Digital (@ani_digital) July 9, 2024
अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं भारत के सब्र का बांध टूट न जाए और लड़ाई हो. उन्होंने कहा, ‘पहले ही वो बर्बाद हो गए हैं और लड़ाई दोनों मुल्कों के लिए तबाही ही लाएगी और कुछ नहीं. मेहरबानी करके आतंकवाद को बंद करें.’
#WATCH | Kathua Terror Attack | JKNC Chief Farooq Abdullah says, "… The only way forward now is that the pressure of the world on that country must increase. This is not the path to peace. This is the path to destruction… Terrorism will not help anyone. If our neighbour… pic.twitter.com/aMkP266F3I
— ANI (@ANI) July 9, 2024
भारत सरकार ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के जवानों के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किया गया हमला एक कायरतापूर्ण कृत्य है, जिसकी निंदा की जानी चाहिए और इसके लिए कड़े कदम उठाए जाने चाहिए. मेरी संवेदनाएं उन बहादुरों के परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ चल रहे इस युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.’
President Droupadi Murmu tweets "The attack on a convoy of Army personnel in Kathua district of Jammu and Kashmir by terrorists is a cowardly act that deserves condemnation and firm counter-measures. My sympathies are with the families of the bravehearts who laid down their lives… pic.twitter.com/Zyipr54CEo
— ANI (@ANI) July 9, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट किया, ‘मैं बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों के मारे जाने से बहुत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है, राष्ट्र इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है. आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ हैं. मैं इस नृशंस आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
I am deeply anguished at the loss of five of our brave Indian Army Soldiers in a terrorist attack in Badnota, Kathua (J&K).
My deepest condolences to the bereaved families, the Nation stands firm with them in this difficult time. The Counter Terrorist operations are underway,…
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 9, 2024