पीएम नरेंद्र मोदी किसी भी देश के दौरे पर जाते हैं तो वहां के भारतीयों के साथ ही उस देश की जनता का भी भरपूर प्यार पाते हैं। पीएम मोदी से मिलने के लिए होड़ सी मची रहती है। पीएम मोदी भी दूसरे देश में भारतीयों के साथ दूसरे देश के लोगों से जल्द ही मिक्सअप हो जाते हैं। रूस में भी पीएम मोदी ने भारतीयों का ही नहीं रूसी कलाकारों का भी दिल जीत लिया। पीएम मोदी रूसी सांस्कृतिक कलाकारों से मिले और बातचीत की। पीएम मोदी से मिलकर कलाकार भी काफी खुश नजर आए।
PM Modi interacts with artists of Russian Cultural Troupe
Read @ANI Story | https://t.co/uBx2OGOMkB#PMNarendraModi #Russia #Moscow #artists pic.twitter.com/YvVtKv0uuS
— ANI Digital (@ani_digital) July 9, 2024
पीएम ने पूछा, भारत कौन-कौन आया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में रूसी कलाकारों ने गुजरात का फेमस गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने गरबा नृत्य करने वाले रूसी कलाकारों के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने रूसी कलाकारों से हंसी-मजाक करते हुए पूछा कि गरबा सीखने के लिए कितनी प्रैक्टिस करने पड़ी? इस पर कलाकारों ने बताया कि वह 6 महीने से गरबा सीख रहे हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi meets artists of the Russian Cultural Troupe who performed to welcome PM Modi during his address to the Indian community in Moscow, Russia
(Souce: PMO) pic.twitter.com/qUWMVkVk3K
— ANI (@ANI) July 9, 2024
रूसी कलाकारों से पीएम मोदी ने पूछा- भारत आएं हैं कभी
प्रधानमंत्री ने रूसी कलाकारों से पूछा, ये बताइए कि आप में से कौन-कौन भारत चुका है। पीएम के इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोगों ने बताया कि वह पहले भारत आए हैं। कुछ ने भारत में सांस्कृति कार्यक्रम में परफॉर्म करने की भी बात कही। इस पर पीएम मोदी ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी से मिल उत्साहित दिखे कलाकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर रूसी सांस्कृतिक कलाकार काफी उत्साहित दिखे। रूसी कलाकार ने पीएम पीएम मोदी के साथ फोटो भी खिंचवाई। पीएम ने कहा कि उनके गरबा नृत्य की तारीफ भी की। पीएम मोदी के जाने के बाद भी कलाकारों की खुशी संभाले नहीं संभल रही थी। कलाकार एक-दूसरे से पीएम मोदी की ही बातचीत कर रहे थे।