गुजरात पुलिस ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक डीपफेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है। क्राइम ब्रांच के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) भरत पटेल ने बताया कि यह FIR भाजपा युवा मोर्चा के नेता मयूर पटेल की शिकायत पर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि शेयर की गई पोस्ट में माल एवं सेवा कर (GST) गलत जानकारी दी गई है और यह नकल करने जैसा है।
जिस डीपफेक वीडियो को लेकर यह मामला दर्ज किया गया है, उस वीडियो क्लिप में सीतारमण कथित तौर पर मीडिया को संबोधित करते हुए और GST को ‘गोपनीय सूचना टैक्स’ बताते हुए दिखाई दे रही हैं। इसे चिराग पटेल नामक एक व्यक्ति ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया था। जिसके खिलाफ मामला दर्द कर लिया गया है।
फर्जी वीडियो जिस अकाउंट से शेयर किया गया है, वह किसी चिराग पटेल नाम के शख्स का बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल उस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए उसने साइबर क्राइम यूनिट से सहायता भी मांगी है। जांचकर्ता यह भी पता लगा रहे हैं कि संदिग्ध व्यक्ति भारत का निवासी है या विदेश में रह रहा है।
आरोपी चिराग पटेल की ‘एक्स’ प्रोफाइल के अनुसार, वह अमेरिका में रहता है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वीडियो को AI तकनीक का उपयोग करके बदला गया है। मूल वीडियो में गरिमा नाम की एक कंटेंट क्रिएटर दिखाई दे रही है, जो राजनीतिक व्यंग्य करने वाले वीडियो पोस्ट करने के लिए जानी जाती हैं।
राज्य सरकार के मंत्री हर्ष संघवी ने भी इस डीपफेक वीडियो व FIR के बारे में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘लोगों को गुमराह करने के लिए डीप फेक वीडियो फैलाने का कृत्य भ्रामक व घृणित है।’
संघवी ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘गुजरात पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ फर्जी वीडियो (डीप फेक वीडियो) को फैलाने के लिए प्राथमिकी दर्ज की है। लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। हमें इस तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए और अपने डिजिटल स्पेस में सच्चाई और जवाबदेही को प्राथमिकता देना चाहिए।
This deceptive act of spreading deep fake videos to mislead citizens is abhorrent.
Gujarat police have registered an FIR against this person for spreading this deep fake video.
Trying to mislead citizens Let's not fall prey to such manipulative tactics and prfioritize truth… pic.twitter.com/0DkAt04YaW
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) July 9, 2024
हालांकि डीप फेक वीडियो शेयर करने वाले शख्स यानी चिराग पटेल ने अपनी पोस्ट के नीचे उस कंटेंट क्रिएटर गरिमा का आईडी भी शेयर किया, जिसके ओरिजिनल वीडियो को मॉर्फ (छेड़छाड़) करते हुए आरोपी ने उस पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का चेहरा लगाया है।
वहीं अपने मॉर्फ वीडियो को देख उस महिला मिमिक्री आर्टिस्ट ने भी अपनी तरफ से अपने ओरिजिनल वीडियो के साथ लिखा, ‘नमस्ते सभी! कृपया ध्यान दें कि यह मेरा मूल वीडियो है। कुछ लोगों द्वारा मेरे नाम से एक परेशान करने वाला AI वीडियो प्रसारित किया जा रहा है। में आप सभी से अनुरोध करती हूं कि मूल वीडियो को साझा करें न कि मॉर्फ किए गए वीडियो को, क्योंकि मैंने किसी को भी मेरे वीडियो का उपयोग करने और इसे डिजिटल रूप से बदलने का अधिकार नहीं दिया है। हमारी कोई ब्रांच नहीं है.
डीपफेक वीडियो वह कृत्रिम मीडिया होता है. जिन्हें AI और मशीन लर्निंग तकनीकों का इस्तेमाल करके बनाया जाता है, ताकि विजुअल और ऑडियो सामग्री में हेरफेर की जा सके या उसे बनाया जा सके। इसमें लोग ऐसी बातें कहते या ऐसे काम करते दिखाई दे रहे होते हैं, जो उन्होंने वास्तव में कभी नहीं किया था।