प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 10 करोड़ (100 मिलियन) फॉलोअर्स हो गए हैं. इसी के पीएम मोदी 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ ‘एक्स’ पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले दुनिया के पहले नेता बन गए हैं. पीएम मोदी के ‘एक्स’ हैंडल पर पिछले तीन साल में 3 करोड़ की प्रभावशाली बढ़त देखने को मिली है. जहां तक बात भारतीय राजनेताओं की है तो दूर-दूर तक कोई भी पीएम मोदी के आसपास नजर नहीं आ रहा. इंडिया गठबंधन के सारे अहम नेताओं के फॉलोअर्स को मिला दे तो 95 करोड़ के आसपास हैं.
PM Modi becomes most followed world leader on X, crosses 100 million followers
Read @ANI Story | https://t.co/NZzgWRnfmN#PMModi #socialmedia #RahulGandhi pic.twitter.com/eqB5HZydw6
— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2024
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सोशल मीडिया एक्स पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, विपक्षी दलों की ओर से दूसरे नंबर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. राजद के लालू प्रसाद यादव के 6.3 मिलियन, तेजस्वी यादव के 5.2 मिलियन, जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इन सभी नेताओं के फॉलोअर्स को मिला दें तो यह आंकड़ा 95 करोड़ के आस पास पहुंचता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी हैं पीछे
पीएम मोदी के फॉलोअर्स की तुलना अगर विदेशी नेताओं से की जाए तो अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी पीछे हैं. जो बाइडेन के वर्तमान में 38.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, दुबई के शेख शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के 11.3 मिलियन, पोप फ्रांसिस के 18.5 मिलियन हैं. इस तरह से देखें तो पीएम मोदी फॉलोअर्स की तुलना में इन नेताओं से काफी आगे हैं. पीएम मोदी की इसी लोकप्रियता को देखते हुए दुनिया के कई नेता सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ने के लिए इच्छुक रहते हैं. हाल ही में जब पीएम मोदी इटली और ऑस्ट्रिया दौरे पर गए थे तब भी उनके फॉलोअर्स में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली थी.
इन लोगों से भी काफी आगे हैं पीएम मोदी
राजनेताओं से अलग दूसरे फील्ड के लोगों की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के 64.1 मिलियन, ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार जूनियर के 63.6 मिलियन और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स के 52.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा सेलिब्रिटियों में टेलर स्विफ्ट के 95.3 मिलियन, लेडी गागा 83.1 मिलियन और किम कार्दशियन के 75.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इसके बाद भी पीएम मोदी इन लोगों से कहीं आगे हैं.
इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी अच्छे खासे फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर
पीएम मोदी का ये प्रभाव केवल एक्स तक ही सीमित नहीं है. इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी के 91 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. वहीं, यूट्यूब पर 25 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 2009 में सोशल मीडिया मंच से जुड़ने के बाद पीएम मोदी ने इसका बखूबी इस्तेमाल किया है. पीएम मोदी खुद भी कई लोगों को फॉलो करते हैं उनसे बातचीत करते हैं और उनके मैसेज का जवाब देते हैं. बतौर प्रधानमंत्री मोदी आज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.