झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात सोमवार को पीएम आवास पर हुई। बताया जा रहा है कि झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात थी। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने राज्य के विकास पर चर्चा की। जेल से रिहा होने और दोबारा सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन की पीएम नरेंद्र मोदी से यह पहली मुलाकात थी।
झारखंड के विकास में केंद्र से मांगा सहयोग
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब झारखंड में विकास के कई मुद्दे चर्चा में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री से इन मुद्दों पर चर्चा की होगी और राज्य के लिए सहयोग मांगा होगा। हालांकि, मुलाकात के दौरान किन मुद्दों पर बात हुई, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
CM of Jharkhand, Shri @HemantSorenJMM, met Prime Minister @narendramodi.@JharkhandCMO pic.twitter.com/HwJ9BXHAMo
— PMO India (@PMOIndia) July 15, 2024
हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी करेंगे मुलाकात
दिल्ली दौरे पर तीसरे दिन सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। इससे पहले पीएमओ की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हेमंत सोरेन के बीच हुई मुलाकात की जानकारी दी गई।
हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से भी की थी मुलाकात
हेमंत सोरेन रविवार को ही दिल्ली पहुंचे थे। दिल्ली आने से पहले उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर विध्यांचलधाम में पूजा-अर्चना की। उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ दिल्ली में हैं। दो दिन पहले हेमंत सोरेन ने दिल्ली में सोनिया गांधी और सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी मुलाकात की थी।