जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और दो आतंकवादियों को मार गिराया है. हालांकि, आतंकवादियों के शव अभी बरामद नहीं किए जा सके हैं. सुरक्षा बलों ने सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ कर रहे कुछ आतंकवादियों को देखकर ललकारा और उसके बाद मुठभेड़ हुई.
अभी भी चल रहा अभियान
अधिकारियों ने कहा कि 6 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों की गतिविधि के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. अधिकारियों ने कहा, “घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने चुनौती दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें दो आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि उनके शव अभी बरामद नहीं किए जा सके हैं. इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अभी भी चल रहा है.”
Security forces foil infiltration attempt at LoC in J-K's Kupwara, two terrorists neutralized
Read @ANI Story | https://t.co/3FnVgunYPF#LoC #JK #Kupwara #Terrorist pic.twitter.com/FSuBJSj2RU
— ANI Digital (@ani_digital) July 18, 2024
डोडा में दो जवान घायल
उधर, डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक दूसरी मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए. मुठभेड़ जिले के कास्तीगढ़ इलाके में चल रही थी. इससे पहले 14 जुलाई को कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारी हथियारों से लैस तीन आतंकवादी मारे गए थे, जब सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था.
सर्च ऑपरेशन का मकसद
बता दें कि 16 जुलाई को डोडा जिले के ही भाटा देसा इलाके में आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार सैनिक और एक स्थानीय पुलिसकर्मी समेत पांच सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. इससे पहले भी कई जगहों पर आतंकवादियों ने जवानों पर छुपकर हमला किया. इसके बाद से सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. इसका मकसद आतंकवादियों को चुन-चुनकर मारना है.
कहां हो रही मुठभेड़?
गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने जानकारी दी कि ये मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास शुरू हुई। कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। जानकारी के मुताबिक, LOC के पास के इलाके में 3-4 आतंकवादियों का एक समूह देखा गया था। बीते एक हफ्ते में एलओसी के पास घुसपैठ की ये दूसरी कोशिश नाकाम की गई है। सेना का ऑपरेशन जारी है।
राजौरी की ओर भी गोलीबारी
दूसरी ओर जानकारी सामने आई है कि जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के सुंदरबनी इलाके में भी गोलीबारी हुई है। भारतीय सेना के जवानों ने सुंदरबनी इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद गोलीबारी की है। भारतीय सेना के अधिकारी के मुताबिक, इस मामले में अभी अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।