यूपी में हरित आवरण बढ़ाने के राज्य सरकार के द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज शनिवार को प्रदेश भर में करीब 36.46 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में पौधे लगाकर इसकी शुरुआत करेंगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से अनधिकृत कब्जों से खाली कराए गए राजधानी लखनऊ के अकबरनगर क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी पौधारोपण करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी ‘पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जन अभियान-2024’ की शुरुआत करेंगे। वहीं पौधे सुरक्षित रहें, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे और रोपाई वाली जगहों की ‘जियो टैगिंग’ भी की जाएगी।
'वृक्षारोपण जन अभियान-2024' के अंतर्गत एक दिन में प्रदेश में 36.50 करोड़ पौधरोपण महाअभियान का शुभारंभ#एक_पेड़_मां_के_नाम #GreenUPWithYogiJi https://t.co/Ojfm5a2n0P
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 20, 2024
पीएम मोदी ने किया था आह्वान
सीएम योगी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रदेशवासी, वन महोत्सव के साथ-साथ पौधरोपण महाअभियान के, इस पवित्र अभियान का हिस्सा बन कर के पर्यावरण की चुनौती का सामना करने के लिए आगे आएंगे।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ आह्वान पर शुरू हो रहे इस जन अभियान के लिए मुख्यमंत्री ने हाल में लोगों से ‘एक पेड़ मां के नाम’ से लगाने की अपील भी की थी। उनका कहना है कि लोगों को भी पर्यावरण बचाने की मुहिम में शामिल होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य के सभी लोगों को इस अभियान का हिस्सा बनकर अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए।’’
सात साल में रोपे गए 168 करोड़ पौधे
अधिकारियों मुताबिक पिछले सात साल में राज्य में 168 करोड़ से ज्यादा पौधे रोपे जा चुके हैं। सस्टेनेबल फॉरेस्ट इनीशिएटिव (एसएफआई) की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 1.98 लाख एकड़ जमीन पर हरियाली में बढ़ोतरी हुई है। आगरा के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) आदर्श कुमार ने कहा कि ‘‘प्रदेशभर में लगभग, साढ़े 36 करोड़ पौधों का रोपण किया जाना है। उसी क्रम में, आगरा जिले को 54 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य मिला है। इसमें वन विभाग द्वारा 15 लाख, बाकी अन्य हमारे 25 सहयोगी विभागों द्वारा रोपित किए जाने हैं।’’ अधिकारियों के मुताबिक राज्य सरकार चाहती है कि प्रदेश के कुल हरित इलाके को 2021-22 के 9.23 प्रतिशत से बढ़ा कर 2026-27 तक 15 प्रतिशत तक ले जाए। ऐसा करने के लिए 175 करोड़ पौधे लगाकर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करनी होगी।
हरे भरे उत्तर प्रदेश के संकल्प के साथ आप भी आगे आएं और #एक_पेड़_मां_के_नाम लगाएं 🌴
जनपद श्रावस्ती में आमजन ने 'पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ वृक्षारोपण जन अभियान-2024' में सहभागिता देते हुए पौधरोपण किया 🌱#GreenUPWithYogiJi I @UpforestUp I @moefcc pic.twitter.com/qxiPgIAlch
— Information and Public Relations Department, UP (@InfoDeptUP) July 20, 2024
सभी 18 मंडलों में होगा पौधरोपण
पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ जनअभियान-2024 में सभी 18 मंडलों में पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. लखनऊ मंडल में सर्वाधिक चार करोड़ एक लाख 73 हजार से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. कानपुर मंडल में 2.96 करोड़, चित्रकूट में 2.89 करोड़, झांसी में 2.82 करोड़, मीरजापुर में 2.62 करोड़, अयोध्या में 2.39 करोड़, देवीपाटन में 2.14 करोड़, प्रयागराज में 2.07 करोड़, बरेली में 1.91 करोड़, वाराणसी में 1.76 करोड़, मुरादाबाद में 1.83 करोड़, आगरा में 1.68 करोड़, गोरखपुर में 1.65 करोड़, आजमगढ़ में 1.30 करोड़, अलीगढ़ में 1.22 करोड़, मेरठ मंडल में 1.16 करोड़, बस्ती में 1.11 करोड़ और सहारनपुर मंडल में 90.23 लाख पौधे लगेंगे. पौधरोपण स्थलों की जियो टैगिंग भी होगी.
विभागों के लिए भी लक्ष्य तय
पौधरोपण के लिए वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन को 14.29 करोड़, ग्राम्य विकास विभाग को 13 करोड़, कृषि को 2.80 करोड़, उद्यान विभाग को 1.55 करोड़, पंचायती राज को 1.27 करोड़, राजस्व को 1.05 करोड़, नगर विकास को 44.97 लाख, उच्च शिक्षा को 22.54 लाख, रेशम को 14.19 लाख, लोक निर्माण को 14.93 लाख, रेलवे को 12.66 लाख, जलशक्ति को 13.41 लाख, बेसिक शिक्षा को 15.43 लाख, स्वास्थ्य विभाग को 19.91 लाख, एमएसएमई को 15.55 लाख, औद्योगिक विकास विभाग को 7.73 लाख, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 11.63 लाख, गृह को 10 लाख, पशुपालन को 7.26 लाख, ऊर्जा को 5.60 लाख, सहकारिता को 7.60 लाख, आवास विकास को 8.38 लाख, रक्षा को 4.95 लाख, प्राविधिक शिक्षा को 8.06 लाख, श्रम को 2.69 लाख, परिवहन विभाग को 2.53 लाख से अधिक पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है.
वृक्षारोपण को बनाएं जन आंदोलनः सीएम
मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण को जनांदोलन बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि पीएम-सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को सहजन का पौधा लगाने को दें. सड़कों के किनारे-किनारे व डिवाइडर पर पौधे लगाए जा सकते हैं. नदियों के किनारे भी उपयुक्त स्थान पर पौधे लगाए जाने चाहिए. नदियों के किनारे, अमृत सरोवर के पास वृक्षारोपण करें. पीपल, पाकड़, जामुन, आम, नीम, गुटेल, बरगद, हरसिंगार, मौलश्री, चितवन, अर्जुन आदि के पौधे लगाएं. पूर्वजों, महापुरुषों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों की स्मृति में वाटिका बनाएं. पौधरोपण के साथ ट्री-गार्ड भी लगाएं. यह सुनिश्चित करें कि किस पौधे की देखभाल कौन करेगा-कैसे करेगा. पौधों के साथ सेल्फी लें और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड भी करें.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath plants saplings as he participates in a plantation drive in Lucknow pic.twitter.com/M2DPlc8nuv
— ANI (@ANI) July 20, 2024
दो चरणों में चलाया जाएगा अभियान
प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुनील चौधरी ने कहा, ”यह अभियान बहुत महत्वपूर्ण है और इसे हम दो चरणों में बांट रहे हैं। पहले चरण में हम पौधारोपण करेंगे। फिर, एक अक्टूबर से हमारा दूसरा अभियान शुरू होगा जिसमें हम इनकी निगरानी करेंगे और उनकी देखभाल करेंगे।’’ मुख्यमंत्री ने पीएम सम्मान निधि पाने वाले 2.62 करोड़ किसानों को भी पौधे रोपने की मुहिम से जोड़ने को कहा है। साथ ही राजमार्ग-और एक्सप्रेसवे के किनारे फलदार-छायादार पौधे रोपे जाएंगे। गंगा, यमुना, हिंडन समेत दूसरी नदियों के किनारे बसे इलाकों में भी पौधे रोपे जाएंगे। निजी संगठनों, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। पीएम आवास योजना वाले इलाकों में भी हरियाली बढ़ाई जाएगी।