अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, लेकिन चुनाव से महज 4 महीने पहले ही अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन रेस से बाहर हो गए हैं. जो बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थी, साथ ही विपक्षी पार्टी (रिपब्लिकन पार्टी) उन की सेहत को लेकर लगातार उन पर निशाना साध रही थी. बाइडन फिलहाल कोविड-19 से संक्रमित है और अइसोलेशन में हैं.
जो बाइडेन ने रविवार को बड़ा ऐलान कर दिया है. बाइडेन ने ऐलान कर के देश की उप – राष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए समर्थन किया है. बाइडेन के समर्थन करने के बाद कमला हैरिस ने राष्ट्रपति बाइडेन का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा, मैं पूरी कोशिश करूंगी की पार्टी मुझे ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए. साथ ही कमला हैरिस ने कहा, मैं विपक्षी डोनाल्ड ट्रंप को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगी.
Intends to "earn and win" Democratic presidential nomination: US Vice President Kamala Harris
Read @ANI Story | https://t.co/T1Ai9waleb#KamalaHarris #US #DemocraticParty #JoeBiden pic.twitter.com/CoQftUB0uu
— ANI Digital (@ani_digital) July 21, 2024
क्या कमला हैरिस बन गई उम्मीदवार
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कमला हैरिस के नाम का समर्थन कर दिया है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कमला हैरिस ही उम्मीदवार बनेगी. कमला हैरिस तभी उम्मीदवार बन सकती है जब शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के दौरान पार्टी नेता उन के नाम पर राजी हो. हालांकि, डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष जैमे हैरिसन ने एक बयान में कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी “एक ऐसे उम्मीदवार को चुनेगी जो नवंबर में डोनाल्ड ट्रम्प को हरा सके.
“हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे”
जो बाइडेन का समर्थन मिलने के बाद कमला हैरिस ने कहा, मैं डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रोजेक्ट 2025 एजेंडे को हराने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दूंगी. साथ ही उन्होंने चुनाव में जीत की उम्मीद जताते हुए कहा, चुनाव के दिन तक हमारे पास अभी 107 दिन बाकी हैं, हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.
After pulling out of US Presidential election, Joe Biden endorses Kamala Harris as the Democratic Party's Presidential nominee https://t.co/Zcm3VSrDZd
— ANI (@ANI) July 21, 2024
कौन हैं कमला हैरिस
कमला हैरिस की उम्र 59 साल हैं और वो अमेरिका की पहली महिला उप राष्ट्रपति हैं. साथ ही वो उप-राष्ट्रपति बनने वाली पहली अश्वेत और अफ्रीका-भारतीय मूल की महिला हैं. साल 2016 में, कमला हैरिस तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा और तत्कालीन उपराष्ट्रपति बाइडेन के समर्थन से अमेरिकी सीनेट की रेस में उतरी थीं, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की थी. साल 2019 में भी कमला हैरिस राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए आगे आई थी, लेकिन फिर वो रेस से बाहर हो गई थी. साल 2020 में उनको देश की पहली महिला उप – राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था.