अगस्त का महीना कई मायनों में काफी अहम होता है. इस महीने में कई तरह के त्योहार पूरे देशभर में सेलीब्रेट किए जाते हैं. 15 अगस्त के दिन देश स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करता है. वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन का दिन भी इसी महीने आता है. भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिवस यानी जन्माष्टमी भी अगस्त के महीने में सेलीब्रेट होगी. इन तमाम त्योहारों के अलावा स्टेट स्पेसिफिक फेस्टिवल भी होते हैं. जिन्हें लोकल लेवल पर काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
ऐसे में इन तमाम अवकाशों की वजह से अगस्त के महीने में कई दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार अगस्त के महीने में दूसरे और चौथे शनिवार साथ में 4 रविवार को जोड़ दिया जाए तो कुल 13 अवकाश हैं. अगर आपने अगस्त के महीने में कोई प्लानिंग की हुई है तो आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट देख लेना काफी जरूरी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर अगस्त के महीने में कौन सी तारीख को कहां पर बैंकों का अवकाश रहने वाला है.
अगस्त के महीने में इन तारीखों पर रहेगा बैंकों का अवकाश
- 3 अगस्त 2024, शनिवार: केर पूजा के मौके पर अगरतला में अवकाश
- 4 अगस्त 2024, रविवार: पूरे देश में बैंकों का अवकाश
- 8 अगस्त 2024, गुरुवार: टेंडोंग लो रम फाट के मौके पर सिक्किम में अवकाश
- 10 अगस्त 2024, शनिवार: दूसरे शनिवार को पूरे देश में बैंकों का अवकाश
- 11 अगस्त 2024, रविवार: पूरे देश में बैंकों का अवकाश
- 13 अगस्त 2024, मंगलवार: देशभक्त दिवस के मौके पर मणिपुर में अवकाश
- 15 अगस्त 2024, गुरुवार: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में अवकाश
- 18 अगस्त 2024, रविवार: पूरे देश में बैंकों का अवकाश
- 19 अगस्त 2024, सोमवार: रक्षा बंधन के माके पर देश के कई राज्यों में अवकाश
- 20 अगस्त 2024, मंगलवार: श्री नारायणा गुरु जयंति के मौके पर कोच्चि और तिरुवंतपुरम में अवकाश
- 24 अगस्त 2024, शनिवार: चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंकों का अवकाश
- 25 अगस्त 2024, रविवार: पूरे देश में बैंकों का अवकाश
- 26 अगस्त 2024, सोमवार: जन्माष्टमी के मौके पर भारत भर के कई राज्यों में आवकाश
13 दिन बंद रहेंगे बैंक
वैसे स्टेट स्पेसिफिक हॉलिडे के अलावा कुछ छुट्टियां ऐसी भी होती हैं तो जो देश भर के सभी राज्यों और बैंकों पर लागू होती हैं. उदाहरण के लिए, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके देश भर के सभी बैंकों का अवकाश रहता है. ऐसे में अगस्त के महीने में कुल मिलाकर 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गाइडलाइंस के अनुसार, भारत में बैंक की छुट्टियां तीन कैटेगिरी में डिवाइड है. जिसमें नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट, नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट्स एक्ट और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट और आखिरी कैटेगिरी बैंकों का क्लोजिंग अकाउंट है. वैसे इन अवकाश के दौरान सभी बैंकों की ऑनलाइन सुविधा सुचारू रूप से चालू रहेगी. अगर आपने कोई जरूरी ट्रांजेक्शन करना ही है तो आप ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सकते हैं.