राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को को जयपुर सीरियल ब्लास्ट को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए सरकार ने उच्चतम न्यायालय में भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल को अपना वकील नियुक्त किया है। गहलोत ने आगे कहा कि ‘ मैं समझता हूं कि सुनवाई शुरू हो रही है तो फैसले अवश्य होंगे। किस आधार पर उच्च न्यायालय ने आरोपियों को बरी कर दिया…सीधा बरी कर दिया।’
उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय ने जयपुर में सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में 29 मार्च को निचली अदालत का फैसला पलटते हुए उन चार आरोपियों मोहम्मद सरवर आजमी, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सलमान और सैफुर्रहमान को बरी कर दिया था, जिन्हें विशेष अदालत ने 2019 में फांसी की सजा सुनाई थी।
उच्च न्यायालय ने इसके साथ ही ‘खराब’ जांच के लिए भी जांच एजेंसी को फटकार लगाई। राजस्थान की राजधानी जयपुर में 13 मई 2008 को सिलसिलेवार हुए आठ बम धमाकों में कम से कम 71 लोगों की मौत हुई थी और 180 से अधिक लोग घायल हुए थे।
मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस मुद्दे को लेकर लगातार सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर हमलावर रही है। इस पर गहलोत ने कहा कि विपक्ष वालों के पास कोई और मुद्दा है नहीं, इसलिए ये लोग ये मुद्दे उठाते हैं। अलवर के रकबर मॉब लिंचिंग मामले में बृहस्पतिवार को चार आरोपियों को दोषी मानते हुए सात-साल साल कारावास की सजा सुनाई गई। गहलोत ने इस पर कहा कि फैसले की समीक्षा करवाएंगे कि इसमें क्या लिखा है, बाद में देखेंगे कि क्या कर सकते हैं।
गहलोत ने कहा कि ये दोनों ही घटनाएं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुई थीं। मौजूदा कांग्रेस सरकार आने के बाद सिलसिलेवार बम विस्फोट मामले में आरोपियों को निचली अदालत में फांसी की सजा हुई थी। भाजपा द्वारा भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए जाने पर गहलोत ने कहा कि ये लोग घबराए हुए हैं लेकिन कांग्रेस अपने चुनाव अभियान को अपने पांच साल के शासन व कामकाज तक ही सीमित रखेगी।
मीडिया से बात करने के दौरान सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में जनसभा को संबोधित करने के मुद्दे पर भी बात रखी। गहलोत ने कहा कि इस अवसर पर उन्हें पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के बारे में घोषणा करनी चाहिए। गहलोत ने शाम को जयपुर केंद्रीय बस अड्डा और सिन्धी कैंप पर नवनिर्मित अत्याधुनिक बस टर्मिनल का लोकार्पण करने पहुंचे थे।