महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार की एनसीपी को तगड़ा झटका लगा है। शरद एनसीपी के नेता माणिकराव सोनवलकर ने भाजपा ज्वाइन कर लिया है। माणिकराव सोनवलकर राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। सोनवलकर के भाजपा ज्वाइन करने पर भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
#WATCH | Maharashtra: NCP-SCP leader Manikrao Sonwalkar joins BJP in the presence of state BJP chief Chandrashekhar Bawankule. pic.twitter.com/FgwLEYQxbS
— ANI (@ANI) August 12, 2024
महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, ”14.5 करोड़ लोग जानते हैं कि महा विकास अघाड़ी विभिन्न समुदायों के बीच विवाद भड़काने की कोशिश कर रही है क्योंकि विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं।जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तो ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं क्योंकि कोई गंदी राजनीति नहीं थी।” विपक्ष में जब भी कांग्रेस के खिलाफ सरकार बनती है, चाहे देश हो या राज्य, ये समाज को बिगाड़ने और जनता में भ्रम फैलाने का काम करते हैं।”
#WATCH | Mumbai: Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule says, "14.5 crore people know that Maha Vikas Aghadi is trying to incite dispute among different communities as Vidhan Sabha elections are approaching. When Congress' government was formed, such incidents never… pic.twitter.com/bVKq6l7OSZ
— ANI (@ANI) August 12, 2024
महाराष्ट्र में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर राज्य में सत्ता पक्ष की महायुति यानी एनडीए और विपक्ष की महाविकास अघाड़ी, दोनों तैयारियों में जुटे हुए हैं। दोनों गठबंधन में शामिल पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर जारी है। एक तरफ एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर सियासत भी जारी है तो वहीं महाविकास अघाड़ी में भी सीट बंटवारे को लेकर बड़ी बैठक होने वाली है। सीट बंटवारा हो जाने के बाद सियासत और रंग पकड़ेगी और देखना होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में जीत किसकी होगी।